bhagalpur news. दो दिवसीय धौली सती माता का भादो अमावस उत्सव का शुभारंभ

शुक्रवार को बिंदल कुल देवी सेवा समिति की ओर से स्टेशन चौक समीप बाजोरिया गली स्थित धौली सती मंदिर परिसर में दो दिवसीय धौली सती माता का भादो अमावस उत्सव मना.

By NISHI RANJAN THAKUR | August 23, 2025 12:28 AM

चली आई रे भादी मावस, दादी जी के नाम की छावस… जैसे भजन गाकर कोलकाता की कलाकार ममता सराफ व टीम ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. मौका था शुक्रवार को बिंदल कुल देवी सेवा समिति की ओर से स्टेशन चौक समीप बाजोरिया गली स्थित धौली सती मंदिर परिसर में दो दिवसीय धौली सती माता का भादो अमावस उत्सव. ध्वज यात्रा से उत्सव की शुरुआत इससे पहले इस उत्सव की शुरुआत ध्वज यात्रा से हुई. इसमें 51 श्रद्धालु ध्वजा के साथ शामिल हुए. बिंदल कुल देवी सेवा समिति के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि धौली सती का अभिषेक केसर एवं गुलाब जल से हुआ. फिर कोलकाता की कलाकार ममता सराफ एवं उनकी टीम ने भजन प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि दूसरे दिन शनिवार को महामंगलपाठ होगा. इसमें कोलकाता की कलाकार ममता सराफ एवं प्रियंका शर्मा मंगलपाठ व भजन प्रस्तुत करेंगी. फिर चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव, छप्पन भोग, सवामनी, फूलों से शृंगार, भंडारा-प्रसाद का आयोजन होगा. आयोजन में सचिव राजेश सराफ, कोषाध्यक्ष रेवन सराफ, मीडिया प्रभारी रवि अग्रवाल, संयोजक राकेश सराफ, संजय, टिंकू, अनिल, मनोज, पवन, नवनीत, अमित, शंकर सराफ, सुशील, टिम्मी, सुनीता, नीतू, पूनम, प्रीति, कृष्णा, आशा देवी, साक्षी आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है