bhagalpur news. पारा पहुंचा 16 डिग्री पर, दिसंबर में अब तक सबसे कम तापमान

सोमवार के बाद मंगलवार को मौसम और खराब हो गया. सुबह गहरा कोहरा छाया रहा. कोहरा व पछिया हवा ने लोगों को घर में रहने को मजबूर कर दिया.

By NISHI RANJAN THAKUR | December 24, 2025 12:04 AM

सोमवार के बाद मंगलवार को मौसम और खराब हो गया. सुबह गहरा कोहरा छाया रहा. कोहरा व पछिया हवा ने लोगों को घर में रहने को मजबूर कर दिया. मंगलवार को इस दिसंबर का अब तक का सबसे ठंड दिन रहा. अधिकतम तापमान घट कर 16 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. वहीं न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आयी. न्यूनतम तापमान भी घट कर 8.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. बिहार कृषि विवि सबौर, मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति 24 से 28 दिसंबर तक रहने की संभावना है. इस दौरान जिले में आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. जिले में कुछ स्थानों पर घना कुहासा छाये रहने का अनुमान है.

ठंड के कारण मंगलवार को सुबह में सैंडिस में टहलने वालों की संख्या बहुत कम दिखी. लोगों ने अपने घर में ही सुबह का व्यायाम किया.

– डॉक्टर ने कहा, सांस के मरीज ठंड से बचे

वरीय फिजिशियन डॉ विनय कुमार झा ने कहा कि अभी सांस के मरीज ठंड से बचे. ठंड में सांस के मरीज सुबह व शाम को ठंड हवा से बचाव करें. घर में अगर हवा गर्म हवा वाले हीटर का कोई प्रयोग कर रहा हैं तो सांस की बीमारी से ग्रसित लोग इससे बचे. क्योंकि अधिक देर हीटर से गर्म हवा लेने से ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है. उन्होंने कहा कि बीपी के मरीज अपने बीपी को बराबर चेक करते रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है