bhagalpur news. देह व्यापार कराने वालों के चंगुल से छूट थाना पहुंची थी किशोरी

औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी में किराये के मकान में देह व्यापार के मामले में तीन अभियुक्तों को कोर्ट ने कठोर सजा सुनाई है

By ATUL KUMAR | March 19, 2025 1:11 AM

भागलपुर

औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी में किराये के मकान में देह व्यापार के मामले में तीन अभियुक्तों को कोर्ट ने कठोर सजा सुनाई है. बता दें कि विगत 27 जुलाई 2019 को जिस किशोरी से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था वह तस्करों के चंगूल से भाग कर जीरोमाइल थाना पहुंची. जहां उसने उसके और उसके जैसी कई लड़कियों को पूर्णिया सहित कई अन्य जिलों से अपहरण का भागलपुर लाये जाने और उन्हें देह व्यापार कराने वाले लोगाें के हाथों में बेचने का आरोप लगाया. इस बात की जानकारी तत्कालीन एसएसपी आशीष भारती को दी गयी. जिनके निर्देश पर मामले में जीरोमाइल थाना जीरो एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच की गयी. जांच की जिम्मेदारी तत्कालीन सिटी डीएसपी राजवंश सिंह को दी गयी. जिन्हें जीरोमाइल थाना की टीम के साथ किशोरी द्वारा बताये गये स्थल पर छापेमारी की और सेक्स रैकेट का खुलासा किया. उक्त मामले में पुलिस ने देह व्यापार का धंधा चलाने वाले पिंटू चौधरी को पूर्णिया से गिरफ्तार किया. इसके बाद मामले में लड़कियों का अपहरण कर उन्हें देह व्यापार कराने वाले लोगों के हाथों में बेचने वाले मधेपुरा निवासी मिथिलेश मंडल और उसकी कथित पत्नी गुड़िया को भी गिरफ्तार किया गया था. मामले में कई पीड़िताओं ने पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में कई तरह के खुलासे किये थे. बरामद पीड़िताओं में कुछ ऐसी किशोरियां भी थी जिन्हें एक-डेढ़ वर्ष पहले अपहरण कर गायब कर दिया गया था और उनसे भागलपुर सहित राज्य और राज्य के बाहर बेचकर जबरन उनसे देह व्यापार कराया जाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है