Bhagalpur News: फेब्रिकेटेड वार्ड के सामने की सड़क बनेगी

मायागंज अस्पताल स्थित फेब्रिकेटेड वार्ड के सामने सड़क को ढलाई कर समतल किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 1:41 AM

भागलपुर.

मायागंज अस्पताल स्थित फेब्रिकेटेड वार्ड के सामने सड़क को ढलाई कर समतल किया जायेगा. इस जर्जर रास्ते पर ट्रॉली पर मरीजों को आने-जाने में परेशानी होती है. बुधवार को निरीक्षण के बाद अस्पताल अधीक्षक डाॅ हेमशंकर शर्मा ने सड़क मरम्मत का निर्देश दिया. उन्होंने फेब्रिकेटेड के बाद थैलेसीमिया समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने फेब्रिकेटेड स्थित कैंसर डे केयर सेंटर के पीछे जाम पड़े नाला की सफाई कराने को कहा. फेब्रिकेटेड में बीपी जांच वाली खराब मशीन को बदलकर नयी मशीन खरीदने को कहा. वहीं, डाॅक्टरों की विभिन्न मांग को पूरा करने का निर्देश अस्पताल मैनेजर सुनील कुमार को दिया. डॉ हेमशंकर शर्मा ने बताया कि जलजमाव वाली जगह पर ढलाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है