bhagalpur news. खंडपीठ भागलपुर लाने की मांग को लेकर निकाली पदयात्रा
उच्च न्यायालय की खंडपीठ भागलपुर में स्थापित करने की मांग को लेकर चल रहे धरना के 36वें दिन आंदोलनकारियों ने पदयात्रा निकाली
उच्च न्यायालय की खंडपीठ भागलपुर में स्थापित करने की मांग को लेकर चल रहे धरना के 36वें दिन आंदोलनकारियों ने पदयात्रा निकाली. इस दौरान अधिवक्ताओं और समाजसेवियों ने एकजुट होकर सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की. पदयात्रा में अधिवक्ता मुकेश कुमार ठाकुर, श्याम सुंदर प्रसाद, उमेश दास और विजेंद्र कुमार शामिल हुए. वहीं समाजसेवी सुबोध मंडल, जीतू मंडल और बीबी मरियम ने भी आंदोलन को समर्थन दिया. कहा कि भागलपुर सहित आसपास के जिलों के लोगों को न्याय के लिए पटना जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है. खंडपीठ की स्थापना से क्षेत्र की जनता को सुलभ और त्वरित न्याय मिलेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा. पदयात्रा के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी की गई और आम लोगों से समर्थन की अपील की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
