bhagalpur news. टीएनबी कॉलेज में विकास के 30 एजेंडा पर कमेटी ने लगायी मुहर
टीएनबी कॉलेज में विकास कमेटी की बैठक शनिवार को हुई. इसमें कॉलेज के विकास संबंधित कई एजेंडा पर कमेटी ने मुहर लगायी
टीएनबी कॉलेज में विकास कमेटी की बैठक शनिवार को हुई. इसमें कॉलेज के विकास संबंधित कई एजेंडा पर कमेटी ने मुहर लगायी. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि एक लाख तक के जो भी खर्च होंगे, वे प्राचार्य अपने स्तर से कॉलेज में करा सकते हैं. ज्यादा खर्च का प्रस्ताव होने पर विवि से अनुमति लिया जाये. अनुमति के बाद आगे का काम शुरू किया जाये.
प्राचार्य डॉ दीपो महतो ने कहा कि 30 एजेंडों पर सहमति बनी है. इसमें कॉलेज भवन से लेकर सभी हॉस्टल व जर्जर क्वार्टर शामिल है. उस भवन की मरम्मती जल्द ही शुरू करायी जायेगी. महिला छात्रावास में मेस व कॉलेज कैंटीन को शुरू करने पर कमेटी ने अनुमति प्रदान की. इसके अलावा कॉलेज में सोलर पैनल उर्जा को लेकर निर्णय लिया गया कि प्रस्ताव तैयार कर विवि को भेजा जायेगा. एनआर सेंटर को व्यवस्थित करने के लिए प्रस्ताव पर भी सहमति मिली है.
प्राचार्य ने कहा कि कई विभागों से स्मार्ट बोर्ड लगाने, लैपटॉप व कंप्यूटर आदि को लेकर मांग की गयी थी. कमेटी ने मंजूरी प्रदान कर दी है. बीसीए सेंटर में दो एसी व स्मार्ट बोर्ड लगाने पर निर्णय लिया गया. कॉलेज के स्टॉफ रूम व बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग में महिला शौचालय बनाने पर भी सहमति बनी. कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग को सुरक्षित करने के लिए बाउंड्री का प्रस्ताव को विवि भेज कर अनुमति लिया जायेगा, ताकि काम शुरू किया जा सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
