bhagalpur news. टीएमबीयू की बॉल बैडमिंटन टीम भाग लेने तमिलनाडु रवाना

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित भरथिदासन विश्वविद्यालय में 14 से 17 जनवरी तक होने वाले ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए टीएमबीयू की पुरुष टीम शनिवार को रवाना हो गयी

By ATUL KUMAR | January 11, 2026 1:12 AM

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित भरथिदासन विश्वविद्यालय में 14 से 17 जनवरी तक होने वाले ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए टीएमबीयू की पुरुष टीम शनिवार को रवाना हो गयी. इसे लेकर टीम की घोषणा कर दी गयी. विवि के खेल सचिव संजय डॉ संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि टीम में सायन दास (कप्तान) व बिट्टू कुमार (उपकप्तान), सूरज कुमार, मन्नू कुमार, कुणाल कुमार, आदित्य राज, सुदर्शन कुमार, पुष्कर कुमार, अंकित कुमार शर्मा, अभिषेक राज शामिल हैं. टीम कोच बिहपुर के अभिनाश कुमार शर्मा, टीम मैनेजर अभिमन्यु प्रसाद सिंह हैं. विवि के प्रभारी कुलपति विमलेंदु शेखर झा, शशि रश्मी, संजय यादव, विपिन प्रसाद मंडल, दिव्य प्रियदर्शी, राजीव प्रसाद यादव, ज्ञानदेव कुमार, राहुल कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है