bhagalpur news. जिले में इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 55 से अधिक स्कूलों में हुई

इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा शनिवार से जिले में शुरू हो गई

By ATUL KUMAR | January 11, 2026 1:03 AM

इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा शनिवार से जिले में शुरू हो गई. जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन जिले के 55 से अधिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जीव विज्ञान, केमिस्ट्री और बायोलॉजी की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित की गई. संबंधित विद्यालयों में एक्सटर्नल परीक्षक पहुंचकर निर्धारित नियमों के तहत परीक्षा संपन्न कराई. जिले में प्रायोगिक परीक्षा के लिए कुल 169 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें 285 उच्च माध्यमिक विद्यालयों से टैग किया गया है. इन केंद्रों पर 20 जनवरी तक करीब 39 हजार परीक्षार्थी कला और विज्ञान संकाय की प्रायोगिक परीक्षा देंगे. माध्यमिक शिक्षा के पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार से सभी स्कूलों में पूर्ण रूप से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. परीक्षा की बेहतर निगरानी और शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीपीओ स्थापना अमरेंद्र पांडे को नवगछिया, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा विनय कुमार सुमन को कहलगांव तथा डीपीओ एसएसए बबीता कुमारी को सदर अनुमंडल क्षेत्र का नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है