bhagalpur news. बरारी हाउसिंग बोर्ड में शहर का दूसरा बड़ा पार्क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू

शहर में पार्क निर्माण की प्रक्रिया शुरू.

By KALI KINKER MISHRA | August 19, 2025 10:28 PM

-16 करोड़ की परियोजना के लिए एजेंसी की शुरू की तलाशभागलपुर नगर निगम सिटी में दूसरा बड़ा पार्क बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है. डिटेल परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को स्वीकृति मिलने के बाद अब ठेका एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

हाउसिंग सोसाइटी पार्क परियोजना के साइट-ए, बी और सी का सौंदर्यीकरण पर करीब 16 करोड़ 30 लाख 72 हजार 269 रुपये खर्च आयेगा. बरारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पार्क का निर्माण होना है. निगम ने तय किया है कि चयनित एजेंसी को 12 माह के अंदर पार्क का निर्माण और विकास कार्य पूरा करना अनिवार्य होगा. इस परियोजना में ओपन जिम, बच्चों के लिए खेल सामग्री, फव्वारे, वॉकिंग ट्रैक, गार्डनिंग और बैठने की आधुनिक व्यवस्था शामिल होगी.

02 सितंबर को खुलेगा तकनीकी बिड

नगर निगम की ओर से टेंडर की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. इसके तहत तकनीकी बिड 02 सितंबर को खोली जायेगी. इसके बाद वित्तीय बिड खोल कर एजेंसी चयनित करेगी. इससे पहले प्री-बिड मीटिंग का समय 25 अगस्त निर्धारित किया गया है. वहीं, इच्छुक एजेंसियां के लिए निविदा में भाग लेने का समय 23 अगस्त से 30 अगस्त रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है