Bhagalpur News: उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल के नये सचिव को लेकर नाम तय नहीं

मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमईसी) की मुस्लिम इंटर लेवल हाई स्कूल स्थित एमईसी सभागार में मंगलवार को अहम बैठक हुई.

By SANJIV KUMAR | August 20, 2025 1:17 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मुस्लिम एजुकेशन कमेटी (एमईसी) की मुस्लिम इंटर लेवल हाई स्कूल स्थित एमईसी सभागार में मंगलवार को अहम बैठक हुई. इसमें उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल के नये सचिव बनाने पर कई नामों पर विचार किया गया. लेकिन किसी पर आम राय नहीं बन सकी. एक-दो नाम सामने आया है लेकिन सदस्यों की राय अलग-अलग थी. सूत्रों के अनुसार बैठक में आगामी चुनाव को लेकर भी बिंदुवार कई मुद्दों पर विचार किया गया. सूत्रों के अनुसार नये सचिव के नाम को लेकर बुधवार को बैठक कर एक नाम पर आम राय बन सकती है. एमईसी के महासचिव प्रो फारूक अली द्वारा स्कूल के सचिव को पूर्व में ही हटा दिया गया था. बैठक में सभी सदस्यों ने महासचिव के निर्णय को सही बताते हुए समर्थन किया था. इसके बाद से उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल में सचिव का पद खाली है. बताया जा रहा है कि सचिव के नहीं रहने से स्कूल का महत्वपूर्ण कार्य निष्पादित नहीं हो पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है