Bhagalpur News. नगर आयुक्त ने टेंडर निष्पादन में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम

नगर आयुक्त ने दिया अल्टीमेटम.

By KALI KINKER MISHRA | January 16, 2026 9:21 PM

143 विकास योजनाओं के टेंडर में 101 ठेकेदारों ने लिया भाग, बाकी का फिर से अपनायी जायेगी निविदा की प्रक्रिया नगर निगम ने पिछले माह कुल 143 विकास योजनाओं का टेंडर निकाला था और इसकी प्रक्रिया अपनायी जा रही थी. इसमें से अब तक 101 ठेकेदारों ने भाग लिया, जिनका तकनीकी मूल्यांकन चल रहा है. शेष योजनाओं के लिए निगम द्वारा फिर से टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है. शुक्रवार को नगर आयुक्त किसलय कुशवाहा ने अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में योजनाओं की प्रगति का विस्तृत समीक्षा की. अधिकारियों ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया में देरी का मुख्य कारण अधीक्षण अभियंता स्तर पर निविदा निष्पादन में विलंब है. कई योजनाओं के कार्यादेश और समझौते पूरी तरह से करार नहीं हुए हैं, जिससे परियोजनाओं को शुरू करने में देरी हो रही है. नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्यपालक अभियंता, नगर विकास प्रमंडल और नगर निगम के अधीक्षक अभियंता टेंडर निष्पादन की संचिकाओं को व्यक्तिगत रूप से देखें और एक सप्ताह के भीतर प्रक्रिया पूरी करायें. इसके साथ ही सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और योजना शाखा प्रभारी को आदेश दिया गया कि जिन योजनाओं का कार्यादेश और समझौते पहले ही हो चुके हैं, 10 फरवरी तक निश्चित रूप से उसका करार करा लिया जाये. यह भी निर्देश दिया गया कि सभी योजनाओं का कार्य सख्ती से मानक और गुणवत्ता के अनुसार हो. नगर आयुक्त ने कहा कि टेंडर के आधार पर ही कार्य आरंभ किया जाये और जिन परियोजनाओं में राशि जमा हो चुकी है, उनका क्रियान्वयन तुरंत सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने अधिकारियों को विशेष ध्यान देने को कहा ताकि कोई भी योजना समय पर पूरा हो और गुणवत्ता में कोई समझौता न हो सके. नगर निगम अधिकारियों ने बैठक में यह भी बताया कि टेंडर प्रक्रिया में सुधार और तेजी लाने के लिए व्यक्तिगत संपर्क और निगरानी सबसे प्रभावी तरीका है. नगर आयुक्त ने इसे लागू करने के लिए सभी संबंधित अभियंताओं को नियमित रिपोर्टिंग करने और प्रगति की जानकारी साझा करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है