Bhagalpur News. सांसद ने सैंडिस कंपाउंड में नि:शुल्क प्रवेश की मांग की

सैंडिस में नि:शुल्क प्रवेश की मांग.

By KALI KINKER MISHRA | December 26, 2025 11:50 PM

-सांसद अजय मंडल ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री को लिखा पत्र स्थानीय सांसद अजय मंडल ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री को पत्र लिखा. पत्र में सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश शुल्क समाप्त कर निःशुल्क सार्वजनिक प्रवेश बहाल किये जाने की मांग की. सांसद ने कहा कि भागलपुर नगर निगम का सैंडिस कंपाउंड वर्षों से एक ऐसा सार्वजनिक स्थल रहा है, जो जिले के विभिन्न भागों एवं आसपास के क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों के लिए सहज, सुलम एवं सुरक्षित खुला परिसर रहा है. यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में ऐसे नागरिक आते हैं, जो मायागंज अस्पताल, सदर अस्पताल अथवा अन्य कार्यालयीन कार्यों से जिले में बाहर से आते हैं. अपने कार्य पूर्ण होने या आगे की यात्रा से पूर्व कुछ समय व्यतीत करने हेतु इस परिसर का उपयोग करते हैं. परीक्षार्थी, छात्र, महिला समूह, बुजुर्ग नागरिक एवं दूर-दराज से आने वाले परिवार भी प्रशासनिक कार्यों, स्वास्थ्य सेवाओं अथवा परिवहन संबंधी कार्यों के मध्य इस स्थल का उपयोग आपसी संवाद, आवश्यक चर्चा एवं विश्राम के उद्देश्य से यहां आते हैं. हाल ही में इस ऐतिहासिक सार्वजनिक परिसर में प्रवेश शुल्क लागू किए जाने से समाज के सभी वर्गों में गंभीर असंतोष है. बुद्धिजीवी वर्ग, समाजसेवी संस्थाएं, खेल संघ, मीडिया प्रतिनिधि एवं आम नागरिक सभी की यह एकमुखी मांग है कि सैंडिस कंपाउंड में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है