bhagalpur news.माह-ए-रमजान का चांद दिखा, तरावीह शुरू, रोजा आज से
माह-ए-रमजान का चांद शनिवार को दिखा. रविवार से पहला रोजा रखा जायेगा. वहीं, चांद दिखने के साथ ही मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज शनिवार से इशा की नमाज के बाद शुरू हो गयी.
भागलपुर
माह-ए-रमजान का चांद शनिवार को दिखा. रविवार से पहला रोजा रखा जायेगा. वहीं, चांद दिखने के साथ ही मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज शनिवार से इशा की नमाज के बाद शुरू हो गयी.
खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि रमजान सब्र व माफी का महीना है. यह महीना रहमतों का है. इस पाक माह में खुदा की रहमत बरसती है. इंसान खुद की रहमत से महरूम रह जाये, तो उससे बड़ा कोई महरूम नहीं होता. पैंगबर मोहम्मद साहब का फरमान है कि जो लोग मां-बाप के ना फरमान होते हैं. शराब पीने के आदी होते हैं और दिल में किनाह रखते हैं. ऐसे लोगों की बख्शीश व मगफिरत इस मुबारक माह में भी नहीं होती है.
—-
मस्जिदों में सात से लेकर 27 दिनों तक तरावीह की विशेष नमाज शुरूमाह-ए-रमजान में तरावीह की विशेष नमाज मस्जिदों में सात से लेकर 27 दिनों तक अदा की जायेगी. बरहपुरा जामा मस्जिद में हाफिज कुदरत उल्लाह 27 दिनों तक तरावीह पढ़ायेंगे. भीखनपुर जामा मस्जिद में 15 दिनों तक, खानकाह-ए-शहबाजिया स्थित शाहजहानी मस्जिद में, शाही मस्जिद खलीफाबाग में 27 दिनों तक तरावीह की विशेष नमाज अदा की जायेगी.
—-खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीन ने रमजान की दी मुबारकबाद
खानकाह-ए-शहबाजिया के सज्जादानशीन सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी हुजूर मियां ने माह-ए-रमजान की मुबारकबाद दी है. कहा कि चांद का सभी लोगों को दीदार हुआ है. इस माह में ज्यादा से ज्यादा इबादत करने के लिए लोगों से कहा है. माह-ए-रमजान में रोजा रखने वालों को अल्लाह ताला खुद इनाम देते हैं. इस माह का एक-एक पल रहमत से भरा है.—-
सहरी व इफ्तार का समय :
रमजान सेहरी (सुबह) इफ्तार (शाम)पहला 4.48 बजे 5.46 बजे
दूसरा 4. 47 बजे 5.47 बजेतीसरा 4.46 बजे 5.47 बजे
चौथा 4.45 बजे 5.48 बजेपांचवां 4. 44 बजे 5.48 बजे
छठा 4. 44 बजे 5.49 बजेसातवां 4.43 बजे 5.49 बजे
आवठां 4. 42 बजे 5. 50 बजेनौवां 4.41 बजे 5.50 बजे
दसवां 4.39 बजे 5.51 बजे11वां 4.38 बजे 5.51 बजे
12वां 4. 37 बजे 5.52 बजे13वां 4. 36 बजे 5.52 बजे
14वां 4.35 बजे 5.53 बजे15वां 4.34 बजे 5.53 बजे
16वां 4.33 बजे 5.54 बजे17वां 4.32 बजे 5.54 बजे
18वां 4.31 बजे 5.55 बजे19वां 4.30 बजे 5.55 बजे
20वां 4.29 बजे 5.56 बजे21वां 4.28 बजे 5.56 बजे
22वां 4. 27 बजे 5.57 बजे23वां 4.26 बजे 5.57 बजे
24वां 4.25 बजे 5.57 बजे25वां 4.24 बजे 5.58 बजे
26वां 4.23 बजे 5.58 बजे27वां 4.21 बजे 5.59 बजे
28वां 4. 20 बजे 5.59 बजे29वां 4.19 बजे 6.00 बजे
30वां 4.18 बजे 6.00 बजेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
