bhagalpur news. खनन विभाग ने एक ट्रैक्टर और तीन जुगाड़ गाड़ी को जब्त की

खनन विभाग ने सोमवार को अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया

By ATUL KUMAR | April 1, 2025 1:15 AM

भागलपुर

खनन विभाग ने सोमवार को अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान सजौर थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर व तीन जुगाड़ गाड़ी को जब्त किया. साथ ही प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिला खनिज विकास पदाधिकारी केशव कुमार ने बताया कि तीनों जुगाड़ गाड़ी पर पीला बालू अवैध रूप से लादकर ढुलाई किया जा रहा था, जिसमें एक पर 75, दूसरे पर 60 एवं तीसरे पर 75 घनफीट लोड था. बताया कि ट्रैक्टर पर भी पीला बालू 150 घन फीट लोड था. सभी वाहनों पर जुर्माना लगाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है