bhagalpur news. मिट्टी काटने का मामला पकड़ा तूल
अधिवक्ता महेश कुमार यादव की ओर से गुरुवार को जिला जज को आवेदन देकर डीबीए महासचिव पर उनके चेंबर की मिट्टी काट लेने का आरोप लगाया था
भागलपुर. अधिवक्ता महेश कुमार यादव की ओर से गुरुवार को जिला जज को आवेदन देकर डीबीए महासचिव पर उनके चेंबर की मिट्टी काट लेने का आरोप लगाया था. मामले को लेकर शुक्रवार को महेश कुमार यादव ने बताया कि दिन में वह कहीं बाहर थे. जब वह अपने चेंबर के पास लौटे तो उन्हें कुछ कर्मियों और अन्य अधिवक्ताओं ने बताया कि न्यायिक पदाधिकारी मौके पर जांच को पहुंचे थे और उन्होंने चल रहे कार्य को रुकवा दिया. इधर, डीबीए की ओर से बताया गया कि इस तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी है.
बाइक व टोटो चोरी मामले में केस दर्ज
भागलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के एमपी द्विवेदी रोड स्थित दवाई पट्टी से सबौर निवासी आशीष कुमार की बाइक 19 मार्च को एक मेडिकल दुकान के बाहर से चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने केस दर्ज कराया है. इधर, बिहपुर दयालपुर निवासी रमण कुमार झा की टोटो जोगसर थाना क्षेत्र मानिक सरकार चौक के पास से चोरी हो गयी. 19 मार्च को दिन के तीन बजे चोरी की घटना को लेकर उन्होंने जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. साथ में उन्होंने टोटो चोरी मामले का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है.प्रसाद बनाने के नाम पर भाड़े पर लिया था बर्तन, हो गया फरार
भागलपुर. बरारी थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी रोड निवासी संजय कुमार झा ने उनके साथ हुई ठगी की शिकायत बरारी थाना में दर्ज करायी है. आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया है कि विगत 18 मार्च की सुबह नाै बजे वह अपने बरारी हाउसिंग कॉलोनी स्थित अपने मैरेज गार्डन में थे. तभी एक व्यक्ति आया और उसने अपना नाम पंकज कुमार और घर तिलकामांझी सुरखीकल बताया. कहा कि उसे मजार पर खस्सी चढ़ाना है, इसके लिए बर्तन की जरुरत है. उसने अपना माेबाइल नंबर भी लिखवाया. इसके बाद हमने अपने बेटे काे काॅल कर कहा कि बर्तन दे दाे ताे वह व्यक्ति टाेटाे लेकर गया और बर्तन उठा लिया. जब शाम तक बर्तन लेकर नहीं आया ताे उन्होंने खाेजबीन की. सीसीटीवी कैमरा में चेक किया ताे टाेटाे चालक आइटीआइ काॅलेज के पास का मिला. उससे पूछताछ करने पर कहा कि उसे वंशीटीकर के पास पैसा देकर बर्तन उतार लिया, इसके बाद की जानकारी नहीं है.बालू के अवैध खनन मामले में टास्क फोर्स का गठन
भागलपुर. बालू के अवैध खनन सहित अवैध खनन में संलिप्त वाहनों की इंट्री पासिंग कराने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर भागलपुर पुलिस ने कमर कस ली है. मामले में एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया गया है. जिसके नेतृत्व और निगरानी की जिम्मेदारी एसपी सिटी शुभांक मिश्रा को दी गयी है. टीम जगदीशपुर, बायपास, कजरैली, नाथनगर, सबाैर समेत अन्य थानाें से हाेकर गुजरने वाले वाहनाें की गहनता से जांच करेगी. इसके अलावा उक्त टीम सही से कार्य कर रही है या नहीं इसकी निगरानी के लिए हर दिन अलग अलग पदाधिकारियों को लगाया जायेगा. जिन इलाकों से अवैध खनन की सूचना आयेगी उक्त टीम वहां भी छापेमारी करेगी.घोघा थाना की गश्ती टीम पर लगाया गंभीर आरोप
भागलपुर. घोघा की रहने वाली एक महिला शुक्रवार दोपहर एसएसपी कार्यालय पहुंची. जहां उसने गुरुवार रात घोघा थाना की गश्ती टीम में मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा उसके गलत करने और बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामले में एसएसपी को आवेदन दिये जाने के बाद इसकी जांच महिला थानाध्यक्ष को सौंपी गयी है. मामले को लेकर घोघा थानाध्यक्ष एसआइ अजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह महिला के पिता ने फोन कर उनके दामाद द्वारा उनकी बेटी के साथ मारपीट किये जाने की शिकायत 112 पर की थी. जिसके बाद 112 टीम जब वहां पहुंची तो कोई नहीं मिला. इसके कुछ देर बाद महिला थाना पहुंची और पति द्वारा प्रताड़ित किये जाने की मौखिक शिकायत की. इस पर उन्हें लिखित आवेदन लाने को कहा गया. पर महिला कुछ और ही आरोप लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गयी. गुरुवार रात उनकी गश्ती टीम द्वारा किसी महिला को भी उठाया नहीं गया था. मिली जानकारी के अनुसार महिला सहित उनकी कुछ अन्य रिश्तेदारों द्वारा पूर्व में भी कई लोगों पर गंभीर आरेाप लगाये हैं. कुछ मामलों में पूर्व से केस भी दर्ज हैं.एसएसपी ने लोदीपुर तो सिटी डीएसपी ने तातारपुर थाना का किया निरीक्षण
भागलपुर. जिला में हो रहे पुलिस प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान शुक्रवार को एसएसपी हृदय कांत ने लोदीपुर थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान कांडों की समीक्षा के साथ थानों के अभिलेखों की भी जांच की. स्टेशन डायरी से लेकर थाना परिसर के साफ-सफाई की व्यवस्था का भी जायजा लिया. दूसरी तरफ सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को तातारपुर थाना का निरीक्षण किया. जिसमें उन्हाेंने हाल में दर्ज केस में अब तक हुई कार्रवाई से लेकर कांडों के निष्पादन, पेंडिंग केस, वारंट आदि का ब्योरा भी लिया.एडीजे 16 विश्व विभूति गुप्ता को दी गयी विदाई
भागलपुर. पटना उच्च न्यायालय द्वारा कुछ दिन पूर्व ही न्यायिक पदाधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी की थी. जिसमें भागलपुर न्यायालय के एक दर्जन से अधिक न्यायिक दंडाधिकारियों का नाम भी शामिल था. भागलपुर व्यवहार न्यायालय के एडीजे 16 विश्व विभूति गुप्ता का भी स्थानांतरण हुआ है. जिसको लेकर शुक्रवार को उनके चेंबर में उन्हें विदाई दी गयी. विदाई समारोह के दौरान कई न्यायिक पदाधिकारी, जेल अधीक्षक, अधिवक्ता व न्यायिक कर्मी ने उन्हें सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
