bhagalpur news. ब्रांच विजिट करने आये मैनेजर का विजिटर रूप से लैपटॉप गायब
भोलानाथ पुल के पास महावीर लेन स्थित एक फाइनेंस कंपनी के ब्रांच यूनिट हेड का लैपटॉप और चार्जर विजिटर रूम से चोरी हो गया.
भोलानाथ पुल के पास महावीर लेन स्थित एक फाइनेंस कंपनी के ब्रांच यूनिट हेड का लैपटॉप और चार्जर विजिटर रूम से चोरी हो गया. चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. मुंगेर जिले के नयानगर थाना के फरदा गांव निवासी यूनिट मैरेजर मनीष कुमार ने घटना की प्राथमिकी इशाकचक थाने में दर्ज करायी है. पुलिस को सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी दिया गया है. मैनेजर का कहना है कि वह पांव जनवरी को ब्रांच विजिट करने यहां आये थे. छह जनवरी को उसने अपना लैपटॉप और चार्जर विजिटर रूम में रख दिया था और फील्ड में निकल गये थे. वापस आये तो लैपटॉप और चार्जर दोनों गायब थे. मैनेजर के अनुसार सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला कि एक अज्ञात लड़का विजिटर रूम में आया और लैपटॉप और चार्जर लेकर चला गया. इशाकचक थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
वारसलीगंज में घर से दो लाख के जेवरात और नकदी की चोरी
बबरगंज थाना क्षेत्र के वारसलीगंज वार्ड नंबर 51 निवासी निरंजन प्रसाद साह के घर से अज्ञात चोरों ने दो लाख के जेवर व नकदी की चोरी कर ली है. सूचना मिलने के बाद निरंजन प्रसाद के घर पर पहुंची बबरगंज थाना पुलिस ने मामले की जांच की है. प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए गृह स्वामी ने थाने में आवेदन दिया है. निरंजन प्रसाद ने बताया कि उनके परिवार के लोग बड़े भाई के श्राद्ध कर्म में मुंदीचक गये थे. मंगलवार की शाम वे लोग घर आये तो देखा कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ है. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. घर में रखे 40 से 50 हजार की नकदी, कई कीमती आभूषण, एक मोबाइल, पीतल के कुछ बर्तन भी चोरों ने गायब कर दिया है. निरंजन प्रसाद साह ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें आशंका है कि उनके घर के पास ही एक मकान में कुछ अनजान लोगों की जुटानी होती है. उन्हीं लोगों में से कुछ लोगों ने उनके घर में चोरी की है. निरंजन प्रसाद ने पुलिस ने छानबीन कर सामानों की बरामदगी करने की गुहार लगायी है. बबरगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
