Bhagalpur News: प्रेमी युगल ने चोरी से की शादी, अब बालिग होने का करेंगे इंतजार

नवगछिया थाना में किशोर-किशोरी के प्रेम-प्रसंग को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा दिन भर चला.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2025 11:52 PM

प्रतिनिधि, नवगछिया

नवगछिया थाना में किशोर-किशोरी के प्रेम-प्रसंग को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा दिन भर चला. बताया गया कि नवगछिया थाना क्षेत्र के एक गांव के किशोर व किशोरी गांव के ही शिव मंदिर में गुरुवार की रात शादी कर ली. शादी से लड़का पक्ष को एतराज था. शादी कर लड़का जैसे ही लड़की को लेकर घर पहुंचा. लड़के की मां ने लड़का व लड़की को एक रूम में बंद कर 112 नंबर पुलिस को सूचना दी. 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंच कर लड़का-लड़की को थाना ले आयी. रात से ही वर-वधु पक्ष के परिजनों का जमघट लगा रहा. शुक्रवार की शाम नवगछिया थाना पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों का समझौता करवा दिया. दोनों पक्ष के लोग लड़का व लड़की को बालिग होने तक अपने-अपने घर में रहने के लिए राजी हुए. दोनों पक्ष के लोग अपने-अपने नाबालिग संतान को घर लेकर गये. थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है