bhagalpur news. निलंबित लैब इंचार्ज ने निदेशक पर लगाया दोष मढ़ने का आरोप
टीएमबीयू के यूडीसीए विभाग के संविदा लैब इंचार्ज कामेश कुमार गुप्ता बीते 25 दिनों से निलंबित हैं.
टीएमबीयू के यूडीसीए विभाग के संविदा लैब इंचार्ज कामेश कुमार गुप्ता बीते 25 दिनों से निलंबित हैं. 14 जुलाई से कुलपति के आदेश पर उन्हें विभागीय कार्य और परिसर में प्रवेश से रोक दिया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने पीजीडीसीए नामांकन से जुड़ा पत्र बिना विश्वविद्यालय की अनुमति वेबसाइट पर अपलोड के लिए भेज दिया था. कामेश गुप्ता का दावा है कि उन्होंने यह कार्य यूडीसीए निदेशक के मौखिक आदेश पर किया. कहा कि बाद में पत्र होल्ड करने का आदेश मिलने पर तुरंत वेबसाइट कंपनी को मेल, फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित किया, लेकिन तकनीकी टीम की गलती से अपलोड हो गया. गुप्ता ने कुलसचिव को दो बार स्पष्टीकरण दिया है और कहा कि निदेशक अपने बचाव में उन्हें दोषी ठहरा रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें लगातार सहायक का कार्य भी मौखिक रूप से कराया गया और विरोध करने पर मानसिक दबाव डाला गया. इसे लेकर उन्होंने कुलसचिव को पत्र लिखकर विभाग में पुनः बहाल करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
