bhagalpur news. प्रधानाध्यापक ने छात्र को जड़ा थप्पड़, परिजनों ने किया हंगामा
बरारी स्थित राय हरिमोहन ठाकुर उच्च विद्यालय में गुरुवार को एक छात्र को थप्पड़ मारना प्रधानाध्यापक को भारी पड़ गया.
By ATUL KUMAR |
August 8, 2025 1:35 AM
...
बरारी स्थित राय हरिमोहन ठाकुर उच्च विद्यालय में गुरुवार को एक छात्र को थप्पड़ मारना प्रधानाध्यापक को भारी पड़ गया. बताया जा रहा है कि कक्षा दसवीं के छात्र सागर दास डमी एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर के लिए प्रधानाध्यापक गणेश चौधरी के पास गया था. प्रधानाध्यापक ने वर्ग शिक्षक से हस्ताक्षर करवाने की बात कही. इस बात को लेकर छात्र अड़ गया. इसी क्रम में गुस्से में आकर प्रधानाध्यापक ने छात्र को थप्पड़ जड़ दिया. इस बाबत छात्र ने अपने मां-पिता को स्कूल में बुला लिया. मामले को लेकर परिजनों ने स्कूल परिसर में हंगामा किया. प्रधानाध्यापक को धमकी भी दी. बताया कि छात्र को हाल ही में चेहरे पर चोट लगी थी. उसका उपचार चल रहा है. थप्पड़ जड़ने से स्थिति और बिगड़ गयी. सूचना मिलने पर डायल 112 मौके पर पहुंची. परिजनों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया. बताया जा रहा है कि इसे लेकर प्रबंध समिति के हस्तक्षेप के बाद निर्णय लिया गया कि छात्र को मेडिकल प्रमाणपत्र दिखाकर ही परीक्षा में शामिल किया जायेगा. उधर, प्रधानाध्यापक ने कहा कि छात्र बार-बार स्कूल में अनुशासनहीनता बरत रहा है. मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है