Bhagalpur news दूर-दूर तक फैली है सैदपुर की माता की ख्याति, होती है मुरादें पूरी

गंगा नदी के किनारे स्थित सैदपुर दुर्गामंदिर की ख्याति काफी दूर -दूर तक फैली है.

By JITENDRA TOMAR | September 28, 2025 1:42 AM

गंगा नदी के किनारे स्थित सैदपुर दुर्गामंदिर की ख्याति काफी दूर -दूर तक फैली है. माता का दर्शन करने श्रद्धालु दूर दराज से आते हैं. सच्चे मन से मांगी हर मनोकामना को मां पूरा करती हैं. लगातार तीसरी बार गंगा नदी की बाढ़ से मेला के आयोजन में परेशानी हो रही है. दोनों देवियों का मिलन आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना है. ग्रामीणों के अनुसार 60-65 वर्ष पूर्व गोपालपुर थाना के तत्कालीन थानेदार आनंदी सिंह की पहल पर सैदपुर के प्रबुद्ध ग्रामीणों के सहयोग ठीठर गोसाई की जमीन पर अस्थाई मंदिर बना कर माता की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की गयी. पूजा कमेटी के अध्यक्ष महेश कुंवर के कुशल नेतृत्व में लगभग पांच करोड़ रुपये से अधिक की लागत से माता के भव्य मंदिर का निर्माण किया गया. पिछले 25 वर्षों से बंगाल के सुप्रसिद्ध मूर्त्तिकार करूडजी के वंशज माता की भव्य प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं. यहां वैष्णव पद्धति से माता की पूजा होती है. सप्तमी को कोहड़ा की बलि दी जाती है. 2012 में स्वामी आगमानंद जी महाराज ने उक्त मंदिर के नवनिर्माण की आधारशिला रखी थी. आज सैदपुर का दुर्गामंदिर गांव की पहचान है. इस अवसर पर पूज्य संतों का धार्मिक कथा का वाचन होता है. ग्रामीणों के सहयोग से भव्य मेले का आयोजन किया जाता है .मंदिर की भव्यता अलौकिक है. स्तंभों व गुंबद पर दक्षिण भारत की शैली की नक्काशी श्रद्धालुओं का मन मोह लेती है.

मवि जगदीशपुर में डंडिया व गरबा नृत्य का आयोजन

दुर्गा पूजा अवकाश से पूर्व मवि जगदीशपुर में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का थीम एक भारत श्रेष्ठ भारत रहा, जिसके तहत छात्राओं ने डंडिया और गरबा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी. मानवी, संध्या, अंशु, नीशु, शुभांशी, विद्या सहित दर्जनों छात्राओं ने इसमें भाग लेकर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया. प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र ने सभी को दुर्गा पूजा व दशहरा की शुभकामनाएं दीं. बच्चों को मेले में सावधानी बरतने की सलाह देते हुए आवश्यक निर्देश दिये. कार्यक्रम में शिक्षक अभिनाश सरोज, वीणा कुमारी, शाहिना खातून, प्रतिमा मिश्रा, बीबी नाहिदा, भारती कुमारी, निर्भय कुमार, अमित कुमार सिंह, राजीव सहित सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है