bhagalpur news. जिलाधिकारी ने कई कोषांगों का किया निरीक्षण

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों के साथ कई कोषांगों का निरीक्षण किया.

By NISHI RANJAN THAKUR | October 13, 2025 9:10 PM

विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों के साथ कई कोषांगों का निरीक्षण किया. उन्होंने सदर एसडीओ के कार्यालय कक्ष में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए की गयी तैयारी के संबंध में एसडीओ व अन्य सहायक निर्वाची पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की. नाथनगर व सुलतानगंज के निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष का भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया. इस मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, सदर डीसीएलआर अपेक्षा मोदी उपस्थित थीं.

निर्वाचन को लेकर चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान

विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्र में स्पेशल सर्विलांस टीम द्वारा चेकिंग पॉइंट पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में बताया गया कि 102 वाहनों पर जांच में कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है