Bhagalpur news जर्जर स्वास्थ्य केंद्र को जल्द मिलेगा नया भवन

नयागांव पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थिति इन दिनों काफी दयनीय है.

By JITENDRA TOMAR | November 19, 2025 12:56 AM

नयागांव पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थिति इन दिनों काफी दयनीय है. पंचायत के सात वार्डों की लगभग 10 हजार की आबादी प्रा स्वास्थ्य केंद्र पर आश्रित है. टूटी दीवार, छतों में दरार और चारों ओर बदहाली किसी भी पल बड़ी दुर्घटना को न्योता दे सकता है. बदहाल भवन से स्वास्थ्य सेवाएं पंचायत के सामुदायिक भवन में चलायी जा रही हैं. ग्रामीणों के अनुसार उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा नही मिलने की टीस है.

10 महीनों से लंबित है प्रस्ताव

मुखिया संजीव कुमार बताते हैं कि उपकेंद्र के नये भवन के लिए सरकारी जमीन की विस्तृत रिपोर्ट करीब 10 महीने पहले डीएम को भेज दी गयी थी. 28 दिसंबर 2024 को टाउन हॉल, भागलपुर में हुई बैठक में डीएम ने सभी मुखिया से निर्देश दिया था कि जहां स्वास्थ्य केंद्र का भवन नहीं है, वहां उपयुक्त जमीन चिह्नित कर सूचित करें. संजीव कुमार के अनुसार जर्जर भवन में काम करना स्वास्थ्य कर्मियों व ग्रामीण दोनों के लिए जोखिम भरा है.

अब आयी राहत की खबर

कई महीनों की प्रतीक्षा के बाद आखिरकार स्वास्थ्य विभाग से सकारात्मक जानकारी मिली है. मुखिया ने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नया स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण की निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जल्द स्थल पर निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. यह खबर फैलते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. वर्षों से उपेक्षित स्वास्थ्य केंद्र को अब आधुनिक भवन मिलने की उम्मीद से लोगों में उत्साह है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर नया भवन बन गया, तो बच्चों की टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच सब कुछ बेहतर तरीके से हो पायेगा. हमें अब दूसरे गांवों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा.

बेहतर स्वास्थ्य, सुरक्षित उपचार की जगी उम्मीद

नया भवन तैयार होने के बाद नयागांव पंचायत के 10 हजार लोग सुरक्षित, सुलभ और व्यवस्थित स्वास्थ्य सुविधा पा सकेंगे. लंबे संघर्ष के बाद मिली राहत की इस खबर ने पंचायत के लोगों में उम्मीद जगा दी है कि आने वाले महीनों में उनकी सबसे बड़ी समस्या का समाधान हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है