bhagalpur news. अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार बच्चे को 20 फीट तक हवा में उड़ाया

अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार बच्चा को बीस फीट हवा में उड़ाया.

By KALI KINKER MISHRA | January 4, 2026 9:54 PM

– निजी अस्पताल में चल रहा है गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार बच्चे का इलाज

कचहरी चौक पर होटल भाव्या के पास रविवार दोपहर एक बजे एक अनियंत्रित कार ने लापरवाही से वाहन परिचालन कर रहे चालक ने साइकिल सवार बच्चे को जबरदस्त धक्का मार दिया. बच्चा करीब 20 फीट तक हवा में उछल गया. बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके सर में गंभीर चोटें आयी हैं. कार चालक ने ही बालक को मौके से उठा कर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. इलाज के बाद उसे घर भेज दिये जाने की बात सामने आयी है. हादसा की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है, जिसका फुटेज घटना के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर वायरल था. फुटेज में स्पष्ट देखा जा रहा है कि बालक सही दिशा में फुटपाथ पर साइकिल चलाते हुए तिलकामांझी की ओर जा रहा है, उसी समय तिलकामांझी की ओर से आ रहे एक कार ने गलत दिशा में तेज परिचालन करते हुए साइकिल सवार को धक्का मार दिया. फिर कार एक पेड़ के एक गोल चबूतरे से टकरा कर रुक गयी. घटना के क्रम में कार का एक पहिया ब्लास्ट कर गया और एयर बैग खुल जाने से चालक समेत सवार लोग बाल – बाल बचे. घटना के बाद लोगों को हैरत तब हुई जब मौके पर पुलिस एक घंटे के तक नहीं पहुंची. मालूम हो कि इन दिनों भागलपुर जिले में रफ्तार का कहर जम कर बोल रहा है. पिछले माह सड़क हादसे में 22 लोगों की जान चली गयी है.

एक चिकित्सक की है कार

कार शहर के ही एक चिकित्सक की है. मीडिया कर्मियों को चिकित्सक ने बताया है कि क्लीनिक जाने के क्रम में कार की ब्रेक फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित हो गयी. बालक मेरे मोहल्ले का ही है. उसका इलाज करवाया गया है. इधर ट्रैफिक पुलिस को मामले में पीड़ित के परिजनों के आवेदन का इंतजार है. ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष से आवेदन आने के बाद मामले में जरूर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है