bhgalpur news. बेगूसराय से अपहृत युवक का शव खगड़िया में बरामद

बेगूसराय जिले के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पनहास गांव से अपहृत भोला महतो के शव का पोस्टमार्टम खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र की पुलिस ने करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

By NISHI RANJAN THAKUR | August 18, 2025 10:41 PM

खगड़िया के मोरकाही थाना क्षेत्र की पुलिस ने शव का भागलपुर में कराया पोस्टमार्टम

बेगूसराय जिले के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पनहास गांव से अपहृत भोला महतो के शव का पोस्टमार्टम खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र की पुलिस ने करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. रविवार को खगड़िया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर भागलपुर के जेएलएनएमसीएच स्थित शव गृह में रखवा दिया था. सोमवार को पहुंचने परिजनों ने भोला महतो की शिनाख्त की और शव को लेकर बेगूसराय के लिए रवाना हुए. खगड़िया जिले की मोरकाही थाना पुलिस ने शव को थाना क्षेत्र में एक नदी से 15 अगस्त के दिन बरामद किया था. शव के चेहरे को जलाने का प्रयास किया गया था. परिजनों ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि हत्यारों ने भोला महतो की पिटाई के बाद उसकी हत्या कर दी होगी. साक्ष्य को छिपाने के उद्देश्य से शव को जलाने का भी प्रयास किया होगा. मामले में मोरकाही पुलिस ने भोला महतो के भाई सुधीर महतो से घटना के संदर्भ में बयान भी लिया था. बात सामने आ रही है कि भोला महतो दो बार जेल जा चुका था. बताया जाता है कि भोला शराब के अवैध धंधे से जुड़ा हुआ था. हालांकि परिजनों ने इस तरह की बात से इनकार किया है.11 अगस्त को हुआ था अपहरण, मांगी थी पांच लाख की फिरौतीमृतक के भाई सुधीर महतो ने कहा कि 11 अगस्त को उसका भाई सब्जी खरीदने के लिए गांव के ही मंडी में गया था. इसी दौरान स्कार्पियो पर सवार हो कर आये पांच अपराधियों ने उसके भाई का अपहरण कर लिया. उसी दिन भोला के एक दोस्त गुड्डू और उसके पिता रामपदारथ महतो के मोबाइल पर अपराधियों ने पांच लाख की फिरौती देने अन्यथा जान से मार देने की धमकी भी दी थी. सुधीर का कहना है कि दूसरे दिन उनलोगों ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी थी. फिर 16 अगस्त को पता चला कि भोला महतो का शव भागलपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में शव गृह में रखा हुआ है. फिर वे लोग भागलपुर पहुंचे हैं. सुधीर ने आरोप लगाया कि उसके भाई के दोस्तों सौरभ कुमार, विनीत कुमार, अविनाश कुमार, रौशन कुमार व अन्य ने मिल कर अपहरण किया और उनकी हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है