Bhagalpur news थार चालक को भेजा जेल

सोमवार की शाम नशे में धुत एक थार चालक ने 14 नंबर सड़क पर कई वाहनों को टक्कर मार तेज रफ्तार में जमालपुर रेल फाटक में घुस उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.

By JITENDRA TOMAR | November 19, 2025 12:59 AM

बिहपुर इलाके में सोमवार की शाम नशे में धुत एक थार चालक ने 14 नंबर सड़क पर कई वाहनों को टक्कर मार तेज रफ्तार में जमालपुर रेल फाटक में घुस उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. अचानक हुई इस घटना से आसपास अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत रेल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही बिहपुर आरपीएफ की टीम आरोपित चालक को हिरासत में ले ली. आरपीएफ इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि जांच के दौरान चालक पूरी तरह नशे में पाया गया. 14 नंबर सड़क पर उसने पहले बाइक और कई वाहनों को रौंद अनियंत्रित गति से रेल फाटक को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के तुरंत बाद रेल फाटक की क्षति का निरीक्षण किया गया और रात में ही रेल यातायात बाधित न हो, इसके लिए अवरोधों को हटाया गया. फाटक की मरम्मत का काम जारी है. मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि के बाद आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में कोर्ट में पेश किया गया. उसे जेल भेज दिया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक की लापरवाही से बड़ी दुर्घटना की आशंका बन गयी थी. घटना के समय रेलवे लाइन पर ट्रेन मूवमेंट जारी था. लोगों और कर्मचारियों की सतर्कता से किसी बड़ा हादसा से बचाव हो गया. आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

दूसरी शादी कर पहली पत्नी ने घर से भगाने का आरोप

पति ने दूसरी शादी कर पहली पत्नी को घर से भगा दिया है. गोपालपुर मुस्लिम टोला की मुस्कान खातून ने नवगछिया महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करा पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगायी है. पीड़िता ने नवगछिया महिला थाना को बतायी कि मेरी शादी चार नवंबर को गांव के ही मो अकबर से प्रेम विवाह हुआ था. शादी के बाद हम अपने पति के साथ ससुराल में रहने लगी. इस बीच पति दहेज का मांग करने लगा और बोलने लगा कि अपने बाप को बोलो तीन लाख रुपया देने. तब तुमको रखेंगे नहीं, तो तुम्हारी हत्या कर देंगे. मुझे वह बराबर मारपीट व प्रताड़ित करने लगा. नौ नवंबर को पति ने दूसरी शादी कर ली. मेरे पति मो अकबर, भैसुर अकबाल, ससुर मोहिद, सोहिद आलम, सास सबीला खातून सभी मिलकर मेरे मुझे घर से भगा दिया. सभी नामजद मुझे प्रताड़ित करते थे. मेरे माता-पिता गरीब है. मुझे मायका में रखने में सक्षम नहीं है. मैं थक हार कर महिला थाना में आवेदन दे रही हूं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है