Bhagalpur news रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव

मजार की जमीन से सटे चारदीवारी के एक हिस्से को तोड़ने से मंगलवार की देर रात इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया.

By JITENDRA TOMAR | January 15, 2026 12:31 AM

दाता मंगन शाह रहमतुल्ला अलैह की मजार की जमीन से सटे चारदीवारी के एक हिस्से को तोड़ने से मंगलवार की देर रात इलाके में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया और बुधवार की सुबह से ही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए व्यापक स्तर पर कार्रवाई शुरू की गयी. स्थानीय लोगों ने अपनी निजी भूमि तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं होने का हवाला दे मजार की चारदीवारी से सटे हिस्से को आंशिक रूप से तोड़ अपने मवेशी बांध दिये. घटना की सूचना मजार कमेटी व प्रशासन को मिली. मामला तेजी से तूल पकड़ने लगा. बुधवार की सुबह बिहपुर विधायक इं शैलेंद्र, डीसीएलआर शैलेंद्र सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी सुधीर कुमार, मुख्यालय डीएसपी मनोज सुमन, सीओ लवकुश कुमार, बीडीओ सत्यनारायण पंडित, इंस्पेक्टर महेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा समेत नवगछिया पुलिस जिले के लगभग सभी थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में चहारदीवारी तोड़ने के बाद मवेशियों को तत्काल हटवाया गया. कुछ लोगों के हंगामा करने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया. बाद में उनसे बांड भरवाकर थाना से छोड़ दिया गया. मजार कमेटी ने चहारदीवारी तोड़ने को लेकर थाना व प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन सौंपा है. कमेटी का कहना है कि मजार की पवित्र भूमि से छेड़छाड़ न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य है. चहारदीवारी तोड़ने वाले लोगों की मांग है कि उन्हें अपनी जमीन तक जाने के लिए उचित रास्ता उपलब्ध कराया जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न न हो. मौके पर पहुंचे विधायक ने कहा कि जिन लोगों की जमीन मजार की चारदीवारी से सटी हुई है, उन्हें अपनी जमीन तक पहुंचने के लिए रास्ता न मिलनाअन्याय है. उन्होंने डीएम और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय अधिकारियों से बातचीत कर विवाद का सौहार्दपूर्ण और स्थायी समाधान निकालने की मांग की है. प्रशासन ने तोड़ी गयी चहारदीवारी को यथावत करा दिया. डीसीएलआर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान स्थिति पर कड़ी निगरानी रखने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए शीघ्र ही सामाजिक स्तर पर पहल करते हुए सभी पक्षों से बातचीत की जायेगी, ताकि किसी भी प्रकार का विवाद दोबारा न हो. चहारदीवारी टूटने की सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह जिप सदस्य मोईन राइन, पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी, मुखिया मनोज लाल, सलाहुद्दीन, सरपंच सुल्तान किंग, प्रमोद उर्फ लालू सिंह,पैक्स अध्यक्ष रबुल हसन, दीपनारायण सिंह, सोनू मिश्र सहित काफी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. मजार कमेटी के सदर इरफान आलम, अबुल हसन, अशद राही, सुधीर यादव, जीवन चौधरी समेत इलाके के कई सामाजिक कार्यकर्ता घटनास्थल पर उपस्थित रहे. विधायक ने कहा कि निजी जमीन तक जाने के रास्ता नहीं देना न्यायसंगत नहीं. प्रशासन को चाहिए की जमीन की मापी करवायी जाये. सामाजिक एवं प्रशासनिक स्तर पर पहल हो और रास्ता का विवाद बातचीत से सुझाया जाए. कमेटी के लोगों ने कुछ लोगों को पूर्व में निजी जमीन तक जाने के लिए रास्ता दिया है तो अन्य लोगों को भी दी जाए. सरकारी जमीन और मजार की जमीन को अलग किया जाए. विधायक ने कहा कि मामले को विधान सभा सत्र में उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है