bhagalpur news.युवा संसद में विधानसभा के लिए दस युवाओं का चयन

टीएमबीयू के एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया

By ATUL KUMAR | March 22, 2025 1:01 AM

भागलपुर. टीएमबीयू के एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया. कार्यक्रम में बांका, कटिहार, भागलपुर जिले के सौ से अधिक प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार को रखा. इस अवसर पर एक राष्ट्र, एक चुनाव पर उनके पक्ष रखने के आधार पर निर्णायक मंडल ने 10 सर्वश्रेष्ठ वक्ताओं को राज्य विधानसभा के लिए चयनित किया गया. 10 वक्ताओं को दो अप्रैल को बिहार विधानसभा में संविधान के 75 वर्ष विषय पर अपना पक्ष रखने का अवसर प्राप्त होगा. दूसरे दिन हुए समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भूतपूर्व कुलपति प्रोफेसर एके राय ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सौंपा. निर्णायक मंडल द्वारा चयन किये गये दस युवाओं और तीन सदस्यों को प्रतिक्षा सूची में रखते हुए सबों के नामों की घोषणा की गयी.

इस युवाओं का किया गया चयन

प्रतीक्षा सूची में आकृति साह, आस्था कुमारी और मोहम्मद सैफुद्दीन रजा का नाम शामिल किया गया है. अंतिम रूप से चयनित दस युवाओं में एकांश गुप्ता, रजत कुमार कश्यप, अपराजिता कुमारी, अनुषा प्रिया, तुलसी खुशी, सुमित कुमार, स्नेहा कुमारी, प्रतिक राज, मो नौशाद करीम, शिवसागर शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है