Bhagalpur News: रेड मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में दस-दस छात्र-छात्राएं विजेता बने
मारवाड़ी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा रेड रिबन क्लब सह सेहत केंद्र के बैनर तले रेड मैराथन दौड़ प्रतियोगिता हुई.
वरीय संवाददाता, भागलपुर
मारवाड़ी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा रेड रिबन क्लब सह सेहत केंद्र के बैनर तले रेड मैराथन दौड़ प्रतियोगिता हुई. साथ ही एचआईवी (एड्स) के प्रति जागरूकता को लेकर गोद लिये गये दलित टोला और इंदिरा कॉलोनी साहेबगंज में अभियान चलाया गया. प्रभारी प्राचार्य प्रो शरच्चंद्र राय, नोडल पदाधिकारी डॉ विजय कुमार, डॉ अचलेश कुमार, डॉ रवि शंकर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मैराथन दौड़ कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार से निकलकर विवि गेस्ट हाउस होते हुए सराय चंपानगर मुख्य मार्ग से साहेबगंज होते हुए ललमटिया थाना तक गया. वहां से नाथनगर स्टेशन मुख्य मार्ग होते हुए लगभग पांच किमी की दूरी तय कर वापस कॉलेज पहुंच कर समाप्त हो गया. छात्र-छात्राओं के दोनों श्रेणी में 10-10 विजेता बने. कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिओम, अक्षय, रितेश, निक्की आनंद, आशीष, राज रिषि, कोमल प्रिया, सोनी, साक्षी ने आदि ने अहम भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
