bhagalpur news.25 हजार में फर्स्ट डिविजन, 10 हजार में सेकंड
जिले में मैट्रिक व इंटर में अधिक अंक दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाला गिरोह इन दिनों सक्रिय हो चुका है
भागलपुर.
जिले में मैट्रिक व इंटर में अधिक अंक दिलाने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाला गिरोह इन दिनों सक्रिय हो चुका है. जिले के कई छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावक को अनजान नंबरों से फोन कर अधिक अंक दिलाने के एवज में पैसे की मांग की जा रही है. ऐसे ठग खुलेआम कह रहे हैं कि वे लोग 25 हजार रुपये में फर्स्ट और 10 हजार रुपये में सेकंड डिविजन करवा देंगे. बताया कि पैसे की डिमांड ऑनलाइन की जा रही है.
फोन करने वालों के पार छात्रों की है पूरी जानकारी
अभिभावकों ने बताया कि वे लोग झांसे में तो नहीं आये, लेकिन इस बात की हैरत है कि आखिर ऐसे जालसाजों के पास बच्चों की सभी तरह की जानकारी कैसे चली गयी. जालसाजों द्वारा स्टूडेंट का रोल नंबर, रोल कोड, परीक्षा केंद्र और विद्यालय का नाम, छात्र या छात्रा का नाम व पिता का नाम सब सही सही बताया जाता है.
सोशल मीडिया में वायरल है ऑडियो
एक जालसाज द्वारा शहर की एक मैट्रिक की परीक्षा दे चुकी छात्रा को फोन कर पहले उसके बारे में पूरी जानकारी देता है. फिर छात्रा को बताया जाता है कि वह दो विषय में फेल कर गयी है. फिर पास कराने के लिए पैसों की जानकारी दी जाती है. छात्रा ने फोन पर आश्चर्य व्यक्त किया है कि जिस दो विषय में उसे फेल बताया जा रहा है, दोनों विषय की परीक्षा अच्छी गयी थी. फिर कम नंबर आने का तो सवाल ही नहीं उठता है. जब छात्रों ने पैसा देने मना करती है तो फेल कर देने की धमकी देते हुए फोन काट दिया. हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
