bhagalpur news. जो बिहारियों को चूना लगाने की कोशिश करेगा, जनता उसे खैनी-चूना की तरह रगड़ देगी : तेजस्वी

मतदाता अधिकार यात्रा भागलपुर.

By KALI KINKER MISHRA | August 22, 2025 11:00 PM

ललित किशोर मिश्र, भागलपुरबिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता को कोई चूना लगाने की कोशिश करेगा, तो बिहारी ऐसा करने वालों को खैनी में चूना की तरह रगड़ देगा. नरेंद्र मोदी को राज्य की जनता चुनाव में करारा जवाब देगी. उन्हाेंने कहा कि वोटों की लगातार चोरी हो रही है. बिहार में भी वोट के अधिकार को छीनना चाहते हैं. तेजस्वी यादव ने मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान घंटाघर चौक पर जुटे लोगों को संबोधित किया. कहा कि वोट की चोरी के मामले में राहुल गांधी ने पुख्ता तथ्यों के साथ सदन से सड़क तक पीएम मोदी को घेरने का काम किया है. उन्होंने चुनाव आयोग व पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेकर कहा कि किसी में इतना दम नहीं कि बिहारियों को दबा सके.

उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का काम किया है. नई सोच के साथ हमलोग मिलकर इस सरकार को हटाकर नया बिहार बनाने का काम करेंगे.

पढ़ाई, दवाई, सच्चाई व कल कारखाने वाला नया बिहार बनायेंगे

उन्होंने कहा कि नया बिहार में पढ़ाई,दवाई, सच्चाई, कानून व कल कारखाने होंगे. नया बिहार देश के अग्रणी राज्यों में से एक होगा. हमारे सीएम नीतीश चचा बार-बार पलटी मारते हैं. इस बार उनका अंतिम चुनाव होने जा रहा है. इसके बाद वो दुबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, ये बात आपलोग लिख कर रख लीजिये. नीतीश चचा का हिसाब आने वाले समय में बीजेपी करने वाली है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेगा. सभी बिहारी भाई एक हो जाओ, बिना एक हुए नया बिहार नहीं बन सकता है. नया बिहार बनाने के लिए सभी को मिलकर इस सरकार को उखाड़ फेंकना है. बीस साल नीतीश कुमार को देख लिया व 11 साल नरेंद्र मोदी को. एक चीनी मिल तक बिहार में नहीं खुली.

17 महीने में पांच लाख लोगों को नौकरी दी

तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने महज 17 महीनों में पांच लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया. सीतामढ़ी में चीनी मिल चालू कर के दिखाया. मैं जो घोषणा कर रहा हूं, बिहार की सरकार उसी तरह की घोषणा कर रही है. यह नकलची सरकार है, इसकी अपनी कोई सोच नहीं है. हमलोग माई -बहिन मान योजना पर काम कर रहे हैं, आने वाले समय में यह नकचली सरकार इस योजना की भी चोरी का काम करेगी. उन्होंने जनता से पूछा कि आपको ऑरिजनल सीएम चाहिए या डुप्लीकेट सीएम. राहुल गांधी के बारे में कहा कि ये देश के संविधान व लोकतंत्र को बचाने का काम कर रहे हैं. देश की जनता इनके साथ खड़ी है देश की जनता के साथ मिलकर इस बार नरेंद्र मोदी को हटाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है