Bhagalpur news एनएच-31 पर सड़क हादसा में शिक्षक की मौत

नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर बीरबन्ना चौक के नजदीक एनएचआई प्लांट के पास शनिवार को अपराह्न साढ़े चार बजे के करीब सड़क हादसा में एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गयी.

By JITENDRA TOMAR | August 23, 2025 11:40 PM

नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर बीरबन्ना चौक के नजदीक एनएचआई प्लांट के पास शनिवार को अपराह्न साढ़े चार बजे के करीब सड़क हादसा में एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान खगड़िया जिला के पसराहा थानान्तर्गत महद्दीपुर पंचायत के वार्ड नौ, दक्षिण वारी टोला के मदन मोहन सिंह का पुत्र निर्मलेंदु कुमार (40 ) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक भागलपुर में रह कर एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. शनिवार को कक्षा लेने के बाद बाइक से अपने घर महद्दीपुर लौट रहे थे. इस दौरान बीरबन्ना के पास एनएच-31 पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे की सूचना पर भवानीपुर थाना अध्यक्ष शंभु कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मृतक के पास से मिले वोटर कार्ड के आधार पर परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया. इस दर्दनाक हादसे से गांव और क्षेत्र में शोक की लहर है.

ट्रेन से कट कर मधुरापुर के युवक की मौत

कटिहार-बरौनी रेलखंड थाना बिहपुर व नारायणपुर रेलवे-स्टेशन के बीच बलाहा गांव के पास शनिवार को दोपहर बाद मधुरापुर के कुलदीप साह का पुत्र पवन कुमार ठठेरी (35) का ट्रेन से कटने व अत्यधिक रक्तस्राव होने से घटनास्थल पर मौत हो गयी. सूचना पर नारायणपुर जीआरपी व भवानीपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची. घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी सहित अन्य परिजन दहाड़ मार कर रोते हुए घटनास्थल पहुंचे. मृतक घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. वह मजदूरी करके पत्नी सहित तीन पुत्री व एक पुत्र का लालन-पालन करता था. मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया. भवानीपुर थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है