bhagalpur news. बीसीए के छात्रों ने शिक्षक पर लगाया धमकी देने का आरोप
मारवाड़ी कॉलेज सेंटर पर बीसीए सेमेस्टर पांच की प्रोजेक्ट परीक्षा हो रही है. बुधवार को टीएनबी कॉलेज के बीसीए के छात्रों की परीक्षा थी.
भागलपुर मारवाड़ी कॉलेज सेंटर पर बीसीए सेमेस्टर पांच की प्रोजेक्ट परीक्षा हो रही है. बुधवार को टीएनबी कॉलेज के बीसीए के छात्रों की परीक्षा थी. इसी क्रम में छात्र प्रियांशु यादव और रणविजय कुमार ने शिक्षक वारिस अहमद पर धमकी देने का आरोप लगाया है. इसकी लिखित शिकायत केंद्राधीक्षक से की है. उधर, शिक्षक वारिस अहमद ने आरोप को नकार दिया है. कहा कि दोनों छात्र परीक्षा देने आये, तो बीसीए विभाग के सामने बाइक खड़ी कर दी. जब मना किया गया, तो नहीं माने. उनलोगाें से कहा गया कि जहां परीक्षा हो रही है. वहां जाकर परीक्षा दें. इसी बात को लेकर दोनों अभद्र व्यवहार किया. साथ ही गाली-गलौज करते हुये दोनों ने अपनी पार्टी का धौंस दिखाकर देख लेने की धमकी दी. वहीं, घटना को लेकर दोनों छात्र शिकायत करने प्रभारी प्राचार्य से उनके कार्यालय पहुंचे. प्राचार्य ने समझा-बुझाकर शांत कराया. परीक्षा देने के लिए कहा. उधर, बीसीए के छात्र प्रियांशु यादव और रणविजय कुमार ने केंद्राधीक्षक को आवेदन देकर कहा कि शिक्षक वारिस अहमद ने किसी संगठन के इशारे पर उनलोगों की काॅपी छीनकर अपने फोन में फोटो खींच लिया. छात्रों ने आरोप लगाया कि शिक्षक ने कहा कि राजनीति करना बंद करों, नहीं तो फेल करवा देंगे. इसके बाद बकझक होने लगा. कहा कि शिक्षक ने कॉलेज से बाहर देख लेने की धमकी दी. इस बाबत दोनों छात्रों ने छात्र नेता सत्यम वर्मा को इसकी जानकारी दी. छात्र नेता ने प्रभारी प्राचार्य से मिलकर लिखित जानकारी दी है. छात्र नेता ने मामले की जांच कराने की मांग की. ———- कोट मामले को लेकर जांच कमेटी बनायी जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी. प्रो एससी राय, प्रभारी प्राचार्य मारवाड़ी कॉलेज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
