Bhagalpur news ताइक्वांडो खिलाड़ी आनन्या वात्सल्य ने जीता कांस्य पदक

राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता पटना में हुई. भागलपुर जिले से ताइक्वांडो का प्रतिनिधित्व अंडर-19 55 से 59 किलो वर्ग में नवगछिया की आनन्या वात्सल्य ने कांस्य पदक जीत जिले का नाम रोशन किया.

By JITENDRA TOMAR | November 4, 2025 12:34 AM

राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता पटना में हुई. भागलपुर जिले से ताइक्वांडो का प्रतिनिधित्व अंडर-19 55 से 59 किलो वर्ग में नवगछिया की आनन्या वात्सल्य ने कांस्य पदक जीत जिले का नाम रोशन किया. प्रशिक्षक ताइक्वांडो खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने बताया कि यह नवगछिया के लिए गर्व की बात है. पदक जीतने पर पिता संजय कुमार सुमन व माता कुमारी चित्रलेखा काफी खुश हैं. आनन्या वात्सल्य एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र नवगछिया में प्रशिक्षण लेती है. वह पहले भी कई पदक जीत कर नवगछिया का नाम रोशन की हैं. पदक प्राप्त करने पर भागलपुर जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, घनश्याम प्रसाद, जेम्स फाइटर, रामदेव प्रसाद यादव, सतीश मिश्रा, आमिर खान, मोनी कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, तान्या वात्सल्य, मो गुलाम मुस्तफा, रवि रंजन, मो नाजिम, रामकुमार साहू, सुमित कुमार साहू, सुनील कुमार, कंचन सिंह, गौतम यादव, पिंटू यादव, शिवम कुमार, आराध्या सिंह, देवाश्री, प्रिया कुमारी, हरिओम कुमार, आंचल कुमारी, ललित कुमार, अमन कुमार, सुमित कुमार ने शुभकामनाएं दी.

बालिका ताइक्वांडो खिलाड़ी ने जीता पदक

नवगछिया अनुमंडल के ताइक्वांडो के पांच खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है. खेल विभाग, बिहार सरकार की ओर से आयोजित बिहार राज्य विद्यालय बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन पटना में हुआ. प्रतियोगिता में भागलपुर जिला की तरफ से खेलते हुए निशा कुमारी, स्वाति कुमारी, सिंपल कुमारी, सपना कुमारी सभी उवि लत्तीपाकर, गोपालपुर व अनन्या वात्सल्य हाई स्कूल, नवगछिया की छात्रा ने अपने-अपने वर्ग में बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता है. पदक जीतने पर जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष राम कुमार साहू, ताइक्वांडो जिला महासचिव घनश्याम प्रसाद, योगा संघ के अध्यक्ष आरपी राकेश, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स, कोच मोनी कुमारी, रवि रंजन, मीनाक्षी कुमारी, मो नाजिम, संजय सिंह, धर्मचंद भगत, कंचन सिंह, सरोज झा, अखिलेश पांडे, अशोक सिंह ने बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है