bhagalpur news.बचे शिक्षकों को सीनेट की बैठक से पहले विचार कर प्रमोशन देने का मुद्दा उठा

टीएमबीयू में कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को उनके आवासीय कार्यालय में सिंडिकेट की ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड में बैठक हुई

By ATUL KUMAR | March 13, 2025 12:41 AM

भागलपुर टीएमबीयू में कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में बुधवार को उनके आवासीय कार्यालय में सिंडिकेट की ऑफलाइन व ऑनलाइन मोड में बैठक हुई. सिंडिकेट सदस्य सह एमएलसी डॉ संजीव कुमार सिंह ऑनलाइन मोड में बैठक से जुड़े. इसमें पूर्व में एफिलिएशन, एकेडमिक काउंसिल, वित्त समिति व भवन कमेटी की बैठक में लिये गये निर्णय की सदन से संपुष्टि की. साथ ही कई मुद्दों पर गहन विचार किया गया. वहीं, घाटे के बजट को सदन से मंजूरी मिल गयी है. विवि का छह अरब से ज्यादा का घाटे का बजट है.

सिंडिकेट सदस्य डॉ रूबी कुमारी ने कहा कि सदन में इस बात पर जोर दिया कि प्रमोशन से बचे कुछ शिक्षकों को सीनेट की बैठक से पहले विचार किया जायेगा और प्रमोशन देने की प्रक्रिया तेजी से पूरा किया जाये. साथ ही सदन में खेल गांव के लिए 15 एकड़ जमीन मांगा गया था. फिलहाल मामला को स्थगित कर दिया है. सदन में चर्चा की गयी कि विवि के 15 एकड़ जमीन के एवज में उसे भी 15 एकड़ जमीन कहीं और उपलब्ध कराया जाये. विवि की जमीन कुलाधिपति की है. साथ ही विवि थाना निर्माण को लेकर जमीन बढ़ाने के मामले को भी स्थगित रखा गया है. भैरवा तालाब के आसपास अतिक्रमण का भी मुद्दा उठाया गया. बैठक के अंत में होली मिलन समारोह भी हुआ. एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.

22 मार्च को ही सीनेट की बैठक करने पर चर्चा

सदन ने 22 मार्च को ही सीनेट की बैठक करने का निर्णय लिया है. सदन के सदस्यों का कहना था कि शनिवार व रविवार को विधान मंडल में अगर बैठक नहीं होती है. ऐसे में 22 मार्च को ही बैठक हो सकती है. सदस्य डॉ संजीव कुमार ने अपनी राय रखी.

एफिलिएशन को लेकर जतायी नाराजगी

सिंडिकेट सदस्य डॉ संजीव कुमार सिंह ने कॉलेजों को एफिलिएशन मामले को लेकर जतायी. कहा कि जिन कॉलेजों को एफिलिएशन नहीं मिल पाया है. उन कॉलेजों की कमेटी फिर से भौतिक सत्यापन करें.

तृतीय वर्गीय कर्मचारियों के लिए बनेगा क्वार्टर

महादेव सिंह कॉलेज के बगल में पुराना इवनिंग कॉलेज के जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है. ऐसे में विवि अपनी जमीन का चहारदीवारी करायेगा. साथ ही खाली जमीन पर तृतीय वर्गीय कर्मचारी के रहने के लिए क्वार्टर का निर्माण करायेगा. सदन ने सहमति प्रदान की.

किलकारी संस्थान के लिए वैकल्पिक रास्ते को लेकर कमेटी गठित

सदन में कंपनीबाग स्थित किलकारी बिहार बाल भवन के दक्षिण दिशा में विवि की जमीन पर वैकल्पिक रास्ता निर्माण को लेकर कमेटी गठित कर दी गयी है. इसमें डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर व इंजीनियर शामिल है.

गणित विभाग के शिक्षक के लियन पर सहमति

पीजी गणित विभाग के डॉ प्रमोद कुमार को एक साल के लियन पर सहमति प्रदान की गयी है. वर्तमान में डॉ प्रमोद पूर्णिया विवि में गणित विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है