Bhagalpur news सीए परीक्षा में सुयश और मेघा ने लहराया परचम

कहलगांव की बेटी मेघा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शहर सहित अपने अभिभावकों का मान बढ़ाया है.

By JITENDRA TOMAR | November 4, 2025 12:42 AM

कहलगांव की बेटी मेघा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शहर सहित अपने अभिभावकों का मान बढ़ाया है. मेघा के पिता बासुकी कुमार संथालिया पेशे से व्यवसायी हैं. मेघा ने डीएवी स्कूल एनटीपीसी दीप्तीनगर से 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण की है. मेघा की पढ़ाई की लगन को देख पिता ने पुत्री को बीकॉम कोलकाता के जलान महिला कॉलेज से करवाया और बीकॉम करने के बाद कोलकाता में रह कर ही सीए की तैयारी करवायी. मेघा ने दूसरे प्रयास में ही सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की. मां सरिता देवी एक गृहिणी हैं. पिता बासुकी संथालिया ने कहा कि हमारा सभी अभिभावकों से अनुरोध है कि बेटियों को खूब पढ़ने दो, उनको आगे बढ़ाओ. अपनी बेटियों की सफलता के लिए ईश्वर का धन्यवाद किया कि ऐसी होनहार बेटी दी है.

सुयश खेतान ने सीए परीक्षा में लहराया परचम

कहलगांव शहर के सुयश खेतान को सीए की परीक्षा में मिली सफलता पिता व्यवसायी मुरारी खेतान ने बताया कि सुयश ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित किया है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. सुयश और मेघा के इस सफलता पर मनोज संथालिया, राजेश संथालिया, सुमित खेतान, पप्पू चौधरी, कन्हैया खंडेलवाल, सोनू टीबरेवाल, महेश संथालिया, जय प्रकाश संथालिया, संदीप रूंगटा, कैलाश संथालिया सहित उनके परिवार व सगे-संबंधियों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

नवगछिया सिविल कोर्ट में कैंप कोर्ट का उद्घाटन चार को

भागलपुर सिविल कोर्ट के प्रशासनिक प्रभारी की ओर से जारी पत्र के अनुसार एक्साइज एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए विशेष रूप से स्थापित कैंप कोर्ट का उद्घाटन चार नवंबर मंगलवार को नवगछिया में किया जायेगा. यह समारोह सुबह 9:30 बजे सिविल कोर्ट, नवगछिया परिसर में आयोजित होगा. कैंप कोर्ट का उद्घाटन भागलपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार किया जा रहा है. इस संबंध में उच्च न्यायालय से पत्र जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है