Bhagalpur news स्कूल निकले लड़के की संदिग्ध मौत, फंदे से लटका मिला शव
पीरपैंती कालीप्रसाद गांव में गुरुवार को बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला.
पीरपैंती कालीप्रसाद गांव में गुरुवार को बच्चे का शव संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला. बच्चे की पहचान प्रदीप मंडल का पुत्र अंशु कुमार (10) के रूप में की गयी. अंशु कुमार का शव उनके घर से एक किलोमीटर दूर बथान में बने लकड़ी के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मिला है. घटना स्थल के पास खेत में पटवन कर रहे किसान ऋषिकेश कुमार ने बच्चों के शोर मचाने पर जाकर देखा, तो अंशु कुमार को कमरे में रस्सी से लटका पाया. ऋषिकेश कुमार ने घटना की पीरपैंती थाना को सूचना दी. इस दृश्य को देख कर वह खुद घबरा गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गयी. परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार अंशु कुमार आमतौर पर घटना स्थल पर नहीं जाता था, जिससे संदेह गहरा गया है. सूचना मिलते ही पीरपैंती पुनि सह थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लिया. थानाध्यक्ष ने परिजन और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी लेने लगे. एफएसएल टीम की सदस्य आकांक्षा कुमारी ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित कर जांच के लिए ले गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि बच्चों के खेलने के दौरान कोई अप्रिय घटना हुई या किसी ने सुनियोजित तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया. प्रदीप मंडल को दो पुत्र आयुष रंजन और अंशु कुमार और एक बेटी लक्ष्मी कुमारी है. पिता प्रदीप मंडल ने कहा कि खवासपुर गांव में हम मजदूरी कर रहे थे. अचानक एक बजे सूचना मिली कि मेरे बेटे का निधन हो गया है. पत्नी मीना देवी और मां तेल पेरवाने घर से गयी थी. अंशु कुमार साढ़े नौ बजे स्कूल के लिए घर से निकला था. मेरा बेटा बथान नहीं आता था. मां ने स्पष्ट रूप से पुलिस को बयान दी है कि मेरे बेटे की हत्या की गयी है. वह निष्पक्ष जांच की मांग की. गांव के एक व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है, इसी ने अंशु की हत्या कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है. पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और सभी साक्ष्यों को बारीकी से खंगाल रही है. दोषियों को जल्द ही बेनकाब कर कार्रवाई की जायेगी. इस घटना से पूरे गांव में मातम है. पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
