bhagalpur news. सुशील मोदी कुशल संगठनकर्ता व जननेता थे : शाहनवाज हुसैन

गोशाला परिसर में बुधवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के जयंती पखवाड़ा के तहत उनके जीवन और व्यक्तित्व पर संगोष्ठी आयोजित की गयी.

By NISHI RANJAN THAKUR | January 8, 2026 12:14 AM

गोशाला परिसर में बुधवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के जयंती पखवाड़ा के तहत उनके जीवन और व्यक्तित्व पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वे एक कुशल संगठनकर्ता व जननेता थे. उनसे प्रत्येक कार्यकर्ता को लगाव था. यही उनकी खासियत थी. उप मुख्यमंत्री के रूप में उनकी भूमिका को आज भी लोग याद करते हैं. कार्यक्रम में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि शहर में नगर निगम के माध्यम से सुशील कुमार मोदी की आदमकद प्रतिमा का निर्माण कराया जायेगा. इसमें आवश्यक सहयोग पर बल दिया. जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि हर सुख दुख में वे हमेशा कार्यकर्ताओं के साथ रहते थे. नगर विधायक रोहित पांडे ने कहा कि सुशील कुमार मोदी का जीवन अनुशासन और प्रतिबद्धता के साथ जुड़ा हुआ था. जिला महामंत्री योगेश पांडेय ने उनसे जुड़े कई संस्मरण साझा किये. कार्यक्रम के जिला संयोजक विनोद सिन्हा, अभय वर्मन, श्वेता सिंह, गौतम कुमार उर्फ बंटी यादव, विजय कुशवाहा, नंद किशोर पंडित ने भी अपने विचार रखे. मंच संचालन भाजपा नेता प्रदीप जैन ने किया. इस अवसर पर भाजपा नेता वीरेश मिश्रा, मनीष दास, भोला मंडल, अश्वनी जोशी मोंटी, चंपानगर मंडल अध्यक्ष अमृत लाल, मनीष मिश्रा, आचार्य लक्ष्मण नेपाल, ओम प्रकाश तिवारी, बुद्धिनाथ कुशवाहा, आलोक सिंह बंटू, विनीत भगत, सुनिधि मिश्रा, दिलीप जायसवाल, कन्हैया सिंह, इकबाल अंसारी सहित कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है