Bhagalpur news अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र व महासचिवपद अजित कुमार ने बाजी ने मारी
नवगछिया बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र नारायण मिश्र व महासचिव के पद अजित कुमार ने बाजी ने मारी.
नवगछिया बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र नारायण मिश्र व महासचिव के पद अजित कुमार ने बाजी ने मारी. निर्वाची पदाधिकारी सीताराम सिंह ने बताया कि नवगछिया बार एसोसिएशन का चुनाव शनिवार के दिन नौ बजे से आरंभ हुआ. चार बजे तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पांच बजे से वोट की गिनती हुई. अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र नारायण मिश्रा को 246 वोट मिले. प्रतिद्वंदी जयप्रकाश यादव को 156 वोट मिला. सुरेंद्र नारायण मिश्रा 90 वोट से विजयी हुए. महासचिव के पद पर अजित कुमार को 298 वोट मिले, प्रतिद्वंदी प्रत्याशी जयनारायण यादव को 156 वोट प्राप्त किया. अजित कुमार 142 वोट से विजयी हुए. कोषाध्यक्ष के पद पर कुंदन चौधरी जीत दर्ज किया. अंकेक्षक के दो पद पर ओम प्रकाश झा, अखिलेश कुमार विजयी हुए. संयुक्त सचिव के तीन पद पर कृष्ण कुमार आजाद को 256 वोट, राधो कृष्ण 189 वोट, जयनारायण यादव तृतीय 157 वोट प्राप्त हुए. सहायक सचिव के तीन पद पर रविंद्र कुमार को 206 वोट, ललन कुमार मंडल को 226 वोट, विजय पांडे को 207 वोट जीता. उपाध्यक्ष के तीन पद पर नीरज कुमार झा 267 वोट, उदयकांत कुवंर को 209 वोट, विजय कुमार सिंह को 201 से विजयी हुए. कार्यकारणी सदस्य के सात पद पर मनीष कुमार को 262 वोट, हिमांशु कुमार यादव को 247 वोट, सुमित कुमार डिडवानिया को 237 वोट, सुभाष चंद्र ठाकुर को 230 वोट, नीलम कुमार झा 207 वोट, सुरेश प्रसाद सिंह 202 वोट, रूद्रनंद झा को 184 वोट से विजयी हुए.
खरीक पीएचसी को हस्तांतरित नहीं करने की मांग
खरीक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की तेलघी सीएचसी में हस्तांतरित करने की सूचना पर शनिवार को राजद नेता ई चंदन कुमार यादव ग्रामीणों के साथ पीएचसी पहुंच घेराव किया. ग्रामीणों के पीएचसी हस्तांतरण का जम कर विरोध किया. उन्होंने कहा कि पीएचसी को तेलघी सीएचसी में हस्तांतरित करने की प्रशासनिक कवायद तेज कर दी गयी है और पीएचसी के सामान को धीरे-धीरे सीएचसी भेजा जा रहा है, किन्तु किसी भी कीमत पर ऐसा होने नहीं देंगे.मौके पर गौरव कुमार, उदय यादव, बलबीर यादव, मो. मोनाजीर, विपिन कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
