Bhagalpur news विधानसभा चुनाव को लेकर सुलतानगंज पुलिस अलर्ट
आगामी 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सुलतानगंज पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.
आगामी 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सुलतानगंज पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या कानून-व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है. रविवार की सुबह पुलिस ने सीआरपीएफ और एसटीएफ के साथ मिलकर दियारा क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाया. रविवार सुबह जल मार्ग से सीआरपीएफ के साथ एसटीएफ डीएसपी के नेतृत्व में दियारा क्षेत्रों में सघन छापामारी किया गया. यह अभियान सुबह तीन से आठ बजे तक चला. छापेमारी के दौरान पुलिस दल ने कई संदिग्ध स्थलों की तलाशी ली और कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाना लाया. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि यह अभियान जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाया गया. हिरासत में लिये गये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ और सत्यापन के बाद उचित पहचान मिलने पर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर छोड़ दिया गया. सुलतानगंज का दियारा क्षेत्र लंबे समय से अपराधियों के छिपने और अवैध गतिविधियों का गढ़ माना जाता है. चुनाव से पूर्व इस क्षेत्र को विशेष रूप से संवेदनशील घोषित किया गया है. इसे देखते हुए पुलिस ने जलमार्ग से निगरानी तेज कर दी है. रविवार सुबह पुलिस कई संदिग्ध स्थलों की तलाशी ली.गंगा नदी के रास्ते अपराधियों की संभावित आवाजाही को रोकने के लिए विशेष पुलिस दल नावों से नियमित गश्त कर रही है.पुलिस ने खगड़िया की सीमा पर भी विशेष चौकसी बरती है ताकि किसी भी संदिग्ध तत्व का आवागमन रोका जा सके. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस हर हाल में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान कराने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.उन्होंने स्थानीय जनता से भी अपील की है कि यदि क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.प्रशासन का मानना है कि इस तरह के संयुक्त अभियान से न केवल अपराधियों में भय का माहौल बनेगा, बल्कि चुनाव से पूर्व क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का वातावरण भी मजबूत होगा. क्षेत्र वासियों ने भी पुलिस की इस तत्परता की सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
