Video: सुलतानगंज गंगा घाट पर कांवरियों का हुजूम, तीसरी सोमवारी पर देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
Video: सावन की तीसरी सोमवारी पर सुलतानगंज में कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ी रही. शिवभक्तों का हुजूम गंगा घाट पर जमा हुआ. रविवार से ही गंगाजल भरकर बाबाधाम जाने वाले भक्तों की भीड़ बढ़ी रही.
शुभंकर, सुलतानगंज: सावन की तीसरी सोमवारी पर सुलतानगंज में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ा रहा. नमामि गंगे घाट भी श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा. रविवार से ही कांवरियों का जत्था सुलतानगंज पहुंचने लगा था. रात भर कांवरिये गंगा घाट आकर पवित्र स्नान किए और गंगाजल लेकर बाबाधाम के लिए रवाना हुए. सुबह से यह सिलसिला बरकरार है.
बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों से आए डाकबम
श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन को लेकर आस्था चरम पर है. कम समय में जल्द बाबा से मिलने की भावना ने डाकबम यात्रा को नया आयाम दे दिया है. रविवार को बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों से हजारों युवाओं और युवतियां डाकबम बनकर देवघर के लिए प्रस्थान किए.
ALSO READ: सुलतानगंज-देवघर कांवरिया पथ पर दुकानदारों और श्रद्धालुओं में जमकर चले लाठी-डंडे, चार लोग गिरफ्तार
बिना रूके बढ़ते जाते हैं डाकबम के कदम
डाक कांवर यात्रा की खासियत यह है कि श्रद्धालु सुलतानगंज से जल भरकर लगभग 98 किलोमीटर की दूरी को 24 घंटा में तो कोई सिर्फ 16 से 18 घंटे में बिना रुके तय करते हैं. अगर कोई डाकबम यात्रा के दौरान रुकता है, तो उसकी यात्रा अधूरी मानी जाती है. यही अनुशासन, समर्पण और विश्वास यात्रा को विशेष बनाता है.
अजगैबीनगरी पूरी तरह पैक
श्रावणी मेला की तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की रिकार्ड भीड़ उमड़ने की संभावना देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है. सुलतानगंज नगरी कांवरियों से पूरी तरह पैक है. पैदल कांवरिया पथ पूरी तरह आज केसरियामय है. दूसरी तरफ मौसम भी अभी मेहरबान है. कई जगहों पर बिहार में आज रूक-रूक कर बारिश हो रही है.
