Bhagalpur News: विशाल सभा में टीआरई थ्री के सफल अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
टीआरई थ्री के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी शुरू हो गयी है. नौ मार्च को भागलपुर शहर में एक विशाल सभा का आयोजन कर औपबंधिक नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया गया है
– सैंडिस कंपाउंड में सभा के आयोजन को लेकर किया जा रहा विचार
संवाददाता, भागलपुर
टीआरई थ्री के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी शुरू हो गयी है. नौ मार्च को भागलपुर शहर में एक विशाल सभा का आयोजन कर औपबंधिक नियुक्ति पत्र देने का निर्देश दिया गया है. सैंडिस कंपाउंड में आयोजन स्थल बनाने की तैयारी पर जिला शिक्षा कार्यालय में विचार-विमर्श किया जा रहा है. मालूम हो कि टीआरई वन और टू के सफल अभ्यर्थियों को सैंडिस कंपाउंड में सभा का आयोजन कर नियुक्ति पत्र दिया गया था. हालांकि, आयोजन स्थल को लेकर अभी तक जिला शिक्षा कार्यालय के स्तर से अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.इधर, प्राथमिक शिक्षा के निदेशक साहिला ने सभी डीईओ को निर्देश जारी करते हुए कहा कि नौ मार्च को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री द्वारा गांधी मैदान में सामूहिक रूप से नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा. यहां पटना, नालंदा, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल, सारण, वैशाली एवं मुजफ्फरपुर के 10,739 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे. निदेशक ने राज्य के सभी डीईओ को निर्देश दिया कि जिलास्तर पर एक विशाल स्थल की व्यवस्था करनी होगी और उस स्थल पर वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री सभी जिलों से जुड़ेंगे. जब मुख्यमंत्री औपबंधिक नियुक्ति पत्र बांटना प्रारंभ करेंगे तो उसी समय यह प्रक्रिया जिलों में भी प्रारंभ हो जानी चाहिए.मालूम हो कि भागलपुर जिले में कुल 1019 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इनमें 488 शिक्षक वर्ग छह से आठ के बाकी हैं. उच्च माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षक हैं. भागलपुर जिले में कक्षा एक से पांच तक के एक भी शिक्षक नहीं हैं. डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि नौ मार्च को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा. जल्द ही आयोजन स्थल की घोषणा कर दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
