bhagalpur news. आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे सब रजिस्ट्रार को किया गया निलंबित
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में फंसे भागलपुर के जिला अवर निबंधक विनय सौरभ को मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में फंसे भागलपुर के जिला अवर निबंधक विनय सौरभ को मद्य निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय निबंधन महानिरीक्षक का छपरा कार्यालय निर्धारित किया गया है. उनके खिलाफ 21.08.2025 को आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या – 21/2025 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. निलंबन अवधि में आरोपित पदाधिकारी को बिहार सरकारी सेवक नियमावली के तहत जीवन निर्वाह भत्ता का भुगतान होगा. बिहपुर के अवर निबंधक मदन कुमार चौरसिया को तत्काल प्रभाव से अपने कार्यों के अतिरिक्त जिला अवर निबंधक, भागलपुर का प्रभार प्रदान किया गया है. इस बाबत विभाग के संयुक्त सचिव संजय कुमार ने जिला निबंधक सह जिलाधिकारी को दी है. बिहार आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने 22 अगस्त को भागलपुर निबंधन कार्यालय के अवर निबंधक विनय सौरभ के तीन ठिकानों भागलपुर, पूर्णिया व सासाराम में छापेमारी की थी. भागलपुर में यह कार्रवाई सुबह नौ बजे से ही निबंधन कार्यालय सहित उनके छोटी खंजरपुर स्थित अभिनव एनक्लेव अपार्टमेंट पर हुई. विनय सौरभ पर आरोप है कि उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम के आकलन के अनुसार विनय सौरभ ने करोड़ों की अकूत समाप्ति अर्जित की है. जांच टीम के पदाधिकारी डीएसपी राजन प्रसाद सिंह ने छापेमारी का नेतृत्व किया था. लगातार आठ घंटे तक छापेमारी चली थी. भ्रष्टाचार और अवैध तरीके से आय से करीब 188 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. विनय सौरभ की वैध आय 1.43 करोड़ आंकी गयी है, जबकि उन्होंने 2.70 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अर्जित की है. इसी आरोप को लेकर आर्थिक अपराध थाने में मामला दर्ज किया गया था. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज मामले में अनुसंधान चल रहा है. विनय सौरव के सिलीगुड़ी में पांच से छह प्लॉट मिले हैं. सासाराम व पूर्णिया में एक-एक फ्लैट मिले हैं. भागलपुर आवास से लभभग ढाई लाख रुपये की बरामदगी हुई थी. सासाराम में नये फ्लैट खरीदे जाने की बात बतायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
