bhagalpur news. विवि में प्रोविजनल व डिग्री को लेकर विद्यार्थियों ने किया हंगामा
टीएमबीयू में विद्यार्थियों ने किया हंगामा.
– विद्यार्थियों को परीक्षा विभाग में प्रवेश करने वाले द्वार पर ही रोका गया
प्रोविजनल व डिग्री नहींं मिलने से नाराज विद्यार्थियों ने टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में हंगामा किया. सोमवार को मुगेर, बांका, पटना सहित भागलपुर के ग्रामीण इलाकों विद्यार्थी प्रोविजनल व डिग्री लेने पहुंचे थे. लेकिन उनलोगों को परीक्षा विभाग में प्रवेश करने वाले द्वार पर ही रोक दिया गया. इस बाबत विद्यार्थी हंगामा करने लगे. सुरक्षा गार्ड से भी तीखी बहस हुई. परीक्षा विभाग में अफरातफरी का माहौल को लेकर विवि के प्रॉक्टर प्रो एसडी झा परीक्षा विभाग पहुंचे. हंगामा कर रहे विद्यार्थियों को शांत कराया. इसके उपरांत परीक्षा नियंत्रक से मिलकर छात्र-छात्राओं की समस्या के निष्पादन को लेकर बात की. परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने प्रोविजनल व डिग्री को लेकर आ रही समस्या से अवगत कराया. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि डिग्री तैयार है, लेकिन कुलपति का हस्ताक्षर नहीं होने से छात्र-छात्राओं को नहीं दिया जा रहा है. दूसरी तरफ काम नहीं होने छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रार से भी शिकायत करने उनके कार्यालय पहुंच रहे हैं.वहीं, प्रॉक्टर ने कहा कि छात्र-छात्राएं विवि व कॉलेज प्रशासन को समस्या से संबंधित जानकारी लिखित रूप में दें. इसके लिए कम से कम दो सप्ताह का समय विवि को दिया जाये. ताकि विवि छात्र-छात्राओं की समस्या का निष्पादन कर सकें. साथ ही कहा कि विद्यार्थी या छात्र संगठन धरना- प्रदर्शन को लेकर 15 दिन पहले विवि को लिखित रूप में सूचना दें और तय स्थल पर ही धरना-प्रदर्शन करें. इससे इतर करने पर कार्रवाई की जायेगी.
विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया
डिग्री लेने के लिए आवेदन दिए करीब 15 दिन बीत चुके हैं. इस बीच परीक्षा विभाग कई बार आये. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
नीरज कुमार, नाथनगरतीन माह पहले डिग्री के लिए आवेदन दिया है. विवि का चक्कर लगा रहे हैं. परीक्षा विभाग जाने पर वहां के कर्मचारी व अधिकारी भगा देते हैं.
चंपू कुमार, बांकाप्रोविजनल व डिग्री लेने के लिए आवेदन करने से 15 दिन से अधिक समय बीत गया है. परीक्षा विभाग आने पर लौटा दिया जाता है.दीनबंधु कुमार, नाथनगर
डिग्री लेने के लिए तीन माह पहले विवि में आवेदन किया था. मारवाड़ी कॉलेज के छात्र रहे हैं. लेकिन परीक्षा विभाग द्वारा डिग्री देने के नाम पर दौड़ाया जा रहा है.मंजीत कुमार, पटना
दलाल के माध्यम से राशि ऐंठने का आरोप
नाम नहीं छापने के शर्त पर विद्यार्थी ने बताया कि एक दलाल के माध्यम से परीक्षा विभाग के कर्मी से फोन पर बात करायी गयी. डिग्री जल्द देने के लिए एक हजार की मांग की गयी है. वहीं, एक छात्रा ने भी प्रोविजनल के लिए पांच सौ रुपये दलाल की ओर से मांगे जाने की बात बतायी गयी. वहीं, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों का आरोप निराधार है. डिग्री के लिए जो आवेदन आ रहे है. उसे खुद या सहायक परीक्षा नियंत्रक देखते है. फिर संबंधित सेक्शन को भेजा जाता है.
छात्राएं व अभिभावकों ने शाखा के दरवाजा को तोड़ने का किया प्रयास
कन्या उत्थान के आवेदन जमा करने आयी छात्राएं व अभिभावकों ने शाखा के दरवाजा को तोड़ने का प्रयास किया. भीड़ ज्यादा रहने के कारण लोगों को आने-जाने में असुविधा भी हुई. कन्या उत्थान को लेकर जिस शाखा में कार्य चल रहा है. कुछ छात्राएं दरवाजा के ऊपर चढ़ गयीं. अंदर घुसने का प्रयास किया. लेकिन शाखा में प्रवेश नहीं कर पायी. बताया जा रहा है कि कन्या उत्थान को लेकर किये गये आवेदन में ज्यादातर छात्राओं ने पिता का नाम व मोबाइल गलत लिखा है. इसे सुधार करने के लिए प्रतिदिन छात्राएं व उनके अभिभावक बड़ी संख्या में विवि पहुंच रहे हैं.उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि आवेदन में त्रुटि थी. उसे सुधार लिया गया है. कॉलेजों को पत्र भेज कर कहा गया कि कन्या उत्थान योजना से जुड़े आवेदन लेकर प्रतिदिन शाम में परीक्षा विभाग को उपलब्ध कराये. छात्राओं से भी कहा गया कि संबंधित कॉलेज में जमा कराएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
