bhagalpur news. मां ने लगायी डांट तो नाबालिग छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा कर की खुदकुशी

सन्हौला थाना क्षेत्र के पोठिया मडड्डा गांव में एक 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा कर खुदकुशी कर ली है.

By NISHI RANJAN THAKUR | August 20, 2025 11:33 PM

सन्हौला थाना क्षेत्र के पोठिया मडड्डा गांव में एक 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने जहरीला पदार्थ खा कर खुदकुशी कर ली है. मंगलवार को छात्रा की हालत खराब हो जाने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में बुधवार की सुबह छात्रा की मौत हो गयी. बरारी पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. जबकि पुलिस ने मृतिका की मां का बयान कलमबद्ध कर लिया है. मृतिका की मां ने घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पुत्री इन दिनों मोबाइल से रिश्ते के ही एक लड़के से बात करती थी. उसकी छोटी बहन ने इसकी शिकायत कर दी. इसके बाद छोटे बहन और बड़ी बहन के बीच झगड़ा हुआ. मृतिका की मां ने बताया कि झगड़े के बाद उसने बड़ी लड़की को डांट लगायी और ठीक से रहने और पढ़ाई लिखाई करने की नसीहत दी. मां का कहना है कि इसके बाद परिवार के सभी सदस्य बहियार चले गये. जब मंगलवार की शाम सभी लौट कर घर आये तो उसकी लड़की उल्टी कर रही थी. जब पूछा तो उसने कहा कि उसने दवा खा लिया है, अब वह नहीं बचेगी. इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था. घटना के बाद से परिजन गहरे सदमे में हैं.

मृत्यु से कुछ देर पहले छात्रा ने कहा था- माफ कर दो, अब ऐसा नहीं करेंगे

मृतिका की मां ने रोते – रोते कहा कि मंगलवार को जब उसकी पुत्री को गंभीर अवस्था में मायागंज अस्पताल लाया गया था तो इलाज के कुछ देर बाद वह बिल्कुल ठीक हो गयी थी. वह अपने मां-पिता से बात करने लगी थी और अपने छोटे भाई बहनों को दुलार भी करने लगी थी. वह अपनी मां से कह रही थी कि उसे दवा नहीं खाना चाहिए था. उसने कहा कि सभी परेशान हो गये. अब माफ कर दो, आगे से अब ऐसा नहीं करेंगे. इसके बाद लड़की ने अपनी मम्मी से कहा कि मां उसे भूख लगी है. उसका मन झाल मूढी और समोसा खाने को कर रहा है. लड़की की मम्मी ने जब चिकित्सकों से खाना दिये जाने की बाबत पूछा तो उन्होंने मना कर दिया गया. इसके बाद मां ने अपनी बेटी को समझाया कि डाक्टर बोले हैं कि तुमको खाना कल दिया जायेगा. लड़की आसानी से मान भी गयी थी. लड़की की मां कहती है कि इलाज के क्रम में ही मंगलवार को देर रात एकाएक उसकी हालत खराब हो गयी और उसके पेट में दर्द, सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके बाद चिकित्सकों द्वारा काफी प्रयास किये जाने के बाद भी उसकी पुत्री की हालत में सुधार नहीं हुआ. बुधवार की सुबह लगभग 10.30 बजे उसकी मौत हो गयी.

जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

बांका के योगीडीह दुधारी गांव के बटेश्वर राउत के पुत्र 32 वर्षीय मिथुन राउत ने जहरीला पदार्थ खा कर खुदकुशी कर ली है. मिथुन की मौत इलाज के क्रम में जेएलएनएमसीएच मायागंज में बुधवार की सुबह हो गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. जबकि मृतक के पिता ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दिया है. मृतक के पिता के अनुसार मंगलवार को उसका पुत्र सब्जी खरीदने हाट गया था. वहां से लौटने के बाद 3.30 बजे उसकी हालत काफी खराब हो गयी थी. जब उससे परिजनों ने पूछा, तो उसने बताया कि अनाज में देने वाली दवाई खा ली है. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी गयी और उसे बेहतर इलाज के जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया. इलाज के क्रम में बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है