Bhagalpur news जिला सीमा पर दिनभर रही कड़ी चौकसी
मुंगेर जिले में पहले चरण के मतदान को लेकर बुधवार को भागलपुर-मुंगेर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही.
मुंगेर जिले में पहले चरण के मतदान को लेकर बुधवार को भागलपुर-मुंगेर सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. हर आने-जाने वाले वाहन और यात्री की सघन जांच-पड़ताल की गयी. सुरक्षा में तैनात पुलिस बलों ने पूरे दिन सतर्कता बरती और बिना अनुमति किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं दी.
मजिस्ट्रेट की निगरानी में चला जांच अभियान
पुलिस बलों ने मजिस्ट्रेट की देखरेख में करीब 300 वाहनों की जांच की. जांच के दौरान सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी करायी गयी, ताकि कोई गड़बड़ी न हो सके. घोरघट पुल पर दोनों ओर बैरिकेडिंग कर जवान तैनात रहे. सुलतानगंज से लेकर गंगा नदी की धारा तक सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा लगातार की जाती रही. भागलपुर जिले से मुंगेर की ओर नाव से जाने वाले लोगों की भी जांच की गयी. ड्रोन कैमरों से इलाके की निगरानी की गयी ताकि किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि को तुरंत रोका जा सके. मतदान समाप्त होने के बाद देर शाम स्थिति सामान्य हो गयी.हेलीकॉप्टर से मतदान करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सह तारापुर से भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी गुरुवार को हेलीकॉप्टर से सुलतानगंज के केएम कॉलेज मैदान पहुंचे. उनके आगमन की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ मैदान में उमड़ पड़ी. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सम्राट चौधरी सीधे अपने मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया. मतदान के उपरांत वह पुनः हेलीकॉप्टर से भागलपुर रवाना हो गये .मतदान को लेकर काॅलेज में बैठक
बीएलएस वाणिज्य महाविद्यालय नवगछिया में मतदान को लेकर आज बैठक हुई. बैठक में नवगछिया बीडीओ पंकज कुमार दास ने निर्वाचन व्यवस्था की संपूर्ण समीक्षा की. भागलपुर जिला के सभी कॉलेजों में आयोजित चुनावों के बीच बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय की चुनाव व्यवस्था को अत्यंत अनुशासित व बेहतर बताया गया. चुनाव प्रक्रिया को और अधिक सुरक्षित एवं निष्पक्ष बनाने के लिए सीआरपीएफ के जवान मतदान प्रक्रिया संपन्न होने तक महाविद्यालय परिसर में तैनात रहेंगे. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनकर आचार्य ने की. बैठक में प्रो अमरजीत सिंह, प्रो तुषार कांत झा, अकाउंटेंट विनोदानंद मंडल, कार्यालय लिपिक गौतम कुमार सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे. महाविद्यालय प्रशासन ने आश्वस्त किया कि चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
