Vande Bharat Express: भागलपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, यात्रियों में मचा हड़कंप

Vande Bharat Express: पटना में साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां ठगों ने प्रतिष्ठित कंपनियों के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी की. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है ताकि कोई जाल में न फंसे.

By Anshuman Parashar | September 1, 2025 9:26 PM

Vande Bharat Express: सोमवार को भागलपुर होकर गुजरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22310) पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बाराहाट और मंदारहिल स्टेशन के बीच अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. इस घटना से ट्रेन के C-4 कोच की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई.

यात्रियों ने सुनाई आपबीती (Vande Bharat Express)

कोच में मौजूद यात्रियों ने बताया कि अचानक जोरदार आवाज हुई और शीशा टूटते ही लोग सहम गए. यात्री खिड़कियों से दूर हटकर बैठ गए ताकि कोई और नुकसान न हो. एक विभागीय अधिकारी, जो उसी कोच में यात्रा कर रहे थे, ने बताया कि बाराहाट स्टेशन से ट्रेन खुलने के कुछ ही मिनट बाद उन्होंने ट्रैक किनारे खड़े कुछ लोगों को पत्थर फेंकते देखा.

जांच में जुटे रेलवे अधिकारी

मामले की जानकारी ट्रेन के इंचार्ज ने तुरंत उच्चाधिकारियों को दी. ट्रेन नियत समय पर शाम 5:16 बजे मंदारहिल स्टेशन पहुंची, जहां स्काउट पार्टी ने क्षतिग्रस्त कोच की जांच की. जांच और यात्रियों को भरोसा दिलाने के बाद ट्रेन दो मिनट के ठहराव के बाद आगे रवाना कर दी गई.

RPF की प्रतिक्रिया

RPF इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि वे फिलहाल आसनसोल में हैं और घटना की जानकारी उन्हें अभी तक नहीं मिली थी. उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच कर दोषियों का पता लगाया जाएगा.

Also Read: पटना में सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोल रहे दो मजदूरों की मौत, दबने से चचेरे भाइयों की गयी जान