Bhagalpur news चोरी का टेंपो बरामद, आरोपित गिरफ्तार

बाथ थाना क्षेत्र में टेंपो चोरी का मामला सामने आने से हलचल मच गयी. जानकारी मिलते ही बाथ थाना पुलिस ने चोरी का टेंपो बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया.

By JITENDRA TOMAR | October 7, 2025 11:28 PM

सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र में टेंपो चोरी का मामला सामने आने से इलाके में हलचल मच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बाथ थाना पुलिस ने चोरी का टेंपो बरामद कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि यह चोरी 27 अक्तूबर को असरगंज झोझी-मुसहरी के पास हुई थी. चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी गहन छानबीन शुरू कर दी. जांच में पुलिस ने पता लगाया कि चोरी किया गया टेंपो श्यामपुर के एक घर में छुपाया गया था. पुलिस ने विष्णु कुमार झा के पुत्र चंदन कुमार के घर से टेंपो बरामद किया और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि चोरी के मामले में समय पर कार्रवाई करना पुलिस की प्राथमिकता है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर वह किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या चोरी की जानकारी पाएं, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. इससे अपराधियों पर प्रभावी रोक लगायी जा सकती है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहती है. स्थानीय लोग पुलिस की इस तत्परता की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई साबित करती है कि चाहे कोई अपराध हो, सही समय पर की गयी जांच और कार्रवाई से अपराधियों को पकड़ना संभव है. पुलिस की यह कार्रवाई न केवल चोरी के मामलों में बल्कि पूरे क्षेत्र में नागरिकों के मन में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाती है. इस तरह की घटनाओं से सबक लेना और सतर्क रहना जरूरी है. वाहन मालिकों को अपने वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और किसी भी प्रकार लापरवाही से बचना चाहिए.

दो-तीन दिनों तक बना रहेगा तटबंध पर दबाव

वीरपुर बराज के अचानक 56 फाटक खोल देने से आयी बाढ़ के पानी से लोग हलकान परेशान हो रहे हैं. गंगा व कोसी नदी के किनारों पर जल संसाधन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है. 10 से 15 सेंटीमीटर जलस्तर में वृद्धि हो रही है. जलस्तर में वृद्धि से फिलहाल बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है, लेकिन जिस रफ्तार से जलस्तर में वृद्धि हो रही है,आने वाले समय में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार ने बताया कि हम लोगों ने तटबंधों पर निगरानी बढ़ा दी है. गंगा एवं कोसी के जलस्तर में वृद्धि हुई है, लेकिन अभी उतना दबाव नहीं है. गंगा के जलस्तर में भी वृद्धि हो रही है. उन्होंने बताया कि तटबंध पर किसी तरह का दबाव न बने इसके लिए पेट्रोलिंग करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है