bhagalpur news.जीएसटी में सुधार से लोगों का दैनिक खर्च घटेगा : डॉ. प्रीति शेखर
जीएसटी सुधार से घर का खर्च घटेगा.
-परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित करती प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ प्रीति शेखर केंद्र सरकार के जीएसटी सुधार पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता डॉ. प्रीति शेखर ने परिसदन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किला से दीपावली पर देशवासियों को उपहार देने की घोषणा की थी, जिसे उन्होंने पूरा किया. पीएम जो कहते हैं वह करते हैं, यही तो है मोदी की गारंटी. कहा कि अब बच्चों का दूध महंगा नहीं पड़ेगा. यूपीए शासनकाल में जिस दूध पर छह प्रतिशत टैक्स लगता था मोदी जी ने उसे जीरो प्रतिशत कर दिया है. नरेंद्र मोदी ने गरीब ही नहीं हर मध्यमवर्गीय परिवार की थाली से टैक्स का बोझ हटाया है. गेहूं, चावल, आटा जिस पर पूर्ववर्ती सरकार टैक्स वसूलती रही आज सभी पर जीरो प्रतिशत जीएसटी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग आरोप लगाते थे कि जीएसटी गब्बर सिंह टैक्स है लेकिन सच्चाई है कि मोदी जी ने गरीब और मध्यमवर्ग का टैक्स बचा दिया.जीएसटी सुधार से प्रत्येक परिवार की जेब में हर महीने हजारों बचेंगे.अब लोग नये उल्लास से दशहरा, दीपावली और छठ मनाएंगे. जीएसटी में राहत से सजेगी पूजा की थाली. इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, महामंत्री नीतेश सिंह, मीडिया प्रमुख प्राणिक वाजपेयी, कोषाध्यक्ष अश्विनी जोशी मोंटी, सोमनाथ शर्मा एवं अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
