bhagalpur news. सेंट जोसेफ स्कूल 16 स्वर्ण पदक के सबसे आगे, दूसरे नंबर पर मेजबान सेंट टेरेसा

सेंट टेरेसा स्कूल की मेजबानी में दो दिवसीय सीआइएससीई जोनल एथलेटिक्स मीट का रंगारंग आगाज शनिवार को हुआ.

By ATUL KUMAR | June 28, 2025 11:49 PM

सेंट टेरेसा स्कूल की मेजबानी में दो दिवसीय सीआइएससीई जोनल एथलेटिक्स मीट का रंगारंग आगाज शनिवार को हुआ. जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, सेंट टेरेसा स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर टेरेस, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर अमला ने संयुक्त रूप से जोनल मीट का उद्घाटन किया. मौके पर सेंट टेरेसा स्कूल के बच्चे-बच्चियों ने प्रार्थना नृत्य एवं स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी. इस अवसर पर खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने कहा कि भागलपुर में खेल प्रतिभाओं को सजाने व उन्हें राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने का कार्य सेंट टेरेसा स्कूल प्रबंधन के अलावा सभी आइएससीई स्कूल कर रहा है, जो सराहनीय कार्य है. खेले गये इवेंट में सेंट जोसेफ स्कूल ने 16 स्वर्ण पदक के साथ सबसे आगे है. जबकि सेंट टेरेसा ने सात स्वर्ण, छह रजत व 11 कांस्य पदक जीत कर दूसरे नंबर पर है.

सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर बालक एवं बालिकाओं की लंबी कूद, ऊंची कूद, त्रिकूद, भाला फेंक, चक्का फेंक, शॉट पुट आदि स्पर्धा का आयोजन किया गया. सोमवार को ट्रैक इवेंट्स आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता में विजेता एथलीटों को सिस्टर टेरेस, सिस्टर अमला, सिस्टर जॉन्सी, सर सेबेस्टियन, राजेश सर, मनोज सर, मनोज कुमार, मैडम अचला, मैडम मेरिट आदि ने पुरस्कृत किया. वहीं, सिस्टर टेरेस और सिस्टर अमला ने खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार, नसर आलम, मैडम पम्पा, राहिद, अकरम अली, प्रमोद कुमार सहित अन्य अतिथियों एवं रेफरी को सम्मानित किया.

प्रतियोगिता के कॉर्डिनेटर नील कमल राय ने बताया कि प्रतियोगिता में भागलपुर जोन के आठ स्कूलों के करीब 300 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के सफल संचालन में मुरारी कुमार, जस्टिन मरांडी, रोहित खेतान, रुपम, प्रियम खेल प्रशिक्षकों के अलावा साइजू, रिहजोन, बिपिन, रोजमेरी सहित विद्यालय के सभी टीचर्स एवं नॉन टीचिंग स्टाफ की महती भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है