bhagalpur news. सोनू के बयान पर दो नामजद, एसएसपी ने की कांड की समीक्षा

बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज में अनिल चौरसिया के पुत्र सोनू कुमार पर हुए जानलेवा हमला मामले में दो लोगों को नामजद किया गया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | December 24, 2025 11:39 PM

बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज में अनिल चौरसिया के पुत्र सोनू कुमार पर हुए जानलेवा हमला मामले में दो लोगों को नामजद किया गया है. मालूम हो कि उक्त घटना के बाद मुख्य आरोपित गुलशन कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. दूसरे आरोपित हिमांशु की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने घटना स्थल पर पहुंच कर कांड की समीक्षा करते हुए अनुसंधान को दिशा दी है. उन्होंने आपराधिक तत्व से सख्ती से निपटने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया है. इधर जीरोमाइल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती सोनू कुमार की स्थिति में सुधार हो रहा है. चिकित्सकों द्वारा एक्स रे कराया गया, बुलेट नहीं मिला है. चाकू से ही हमला किये जाने की बात सामने आ रही है. बबरगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को देर रात ही सोनू के बयान लेने अस्पताल पहुंचे थे. जहां सोनू ने पुलिस को बताया कि झाड़ी में छिप कर बैठे गुलशन ने उस पर हमला कर दिया. हिमांशु के कहने पर उस पर बार-बार हमला करवाया जा रहा है. बात सामने आयी है कि हिमांशु ब्राउन शुगर का धंधेबाज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है